एयरपोर्ट पर करीना कपूर से बदसलूकी:सेल्फी लेने के लिए फैन ने कंधे पर हाथ रखना चाहा तो किसी ने खींचा बैग

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

एयरपोर्ट पर करीना कपूर से बदसलूकी:सेल्फी लेने के लिए फैन ने कंधे पर हाथ रखना चाहा तो किसी ने खींचा बैग

0


 

करीना कपूर के साथ हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई। करीना को देखते ही फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो गए और कम सिक्योरिटी में एयरपोर्ट पहुंचीं करीना भीड़ में संघर्ष करने लगीं। इसी बीच एक फैन ने जबरदस्ती करीना के कंधे पर हाथ रखने की कोशिश की। इस दौरान करीना काफी डरी-सहमी नजर आईं।


बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करीना भीड़ में काफी असहज नजर आ रही हैं। दरअसल करीना भीड़ से बचने के लिए पीछे की तरफ मुड़ी थीं, लेकिन तभी एक फैन ने उनके कंधे पर हाथ रखना चाहा। मौके पर मौजूद बॉडीगार्ड ने उस फैन को तो दूर किया, लेकिन करीना इससे काफी डर गईं।


इसके बाद एक फीमेल फैन ने करीना का हाथ और बैग खींचना चाहा। इस पर करीना ने उस फैन को लुक दिया और बैग संभालते हुए सीधे एयरपोर्ट में एंट्री ले ली। करीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।


सोशल मीडिया पर हुई भीड़ की कड़ी निंदा

वीडियो सामने आते ही कई लोग कमेंट बॉक्स पर फैंस की कड़ी निंदा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, फैंस को पता होना चाहिए कि कैसे बिहेव करना है। वहीं एक ने लिखा, वो वाकई काफी डरी हुई हैं। लोगों को थोड़ा सेंसिटिव होना चाहिए। वो भी इंसान हैं। एक यूजर ने लिखा, अगर करीना ने इस बिहेव पर रिएक्ट किया होता तो लोग कहते कि इसमें बहुत एटीट्यूड है, इसे बायकॉट करो, लेकिन जरा इन लोगों को देखो, कैसे छीना-झपटी कर रहे हैं। फैंस हो तो भी बिहेवियर ठीक रखना चाहिए।


करीना कपूर सफेद शर्ट के साथ हाफ स्वेटर में एयरपोर्ट पहुंची थीं। डार्क ग्लासेस और बंधे बाल में करीना का लुक काफी कूल था।


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)