नाचते-नाचते गई तीनों की जान, एक के पिता ने भी सदमे में दम तोड़ा

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

नाचते-नाचते गई तीनों की जान, एक के पिता ने भी सदमे में दम तोड़ा

0

 


महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में त्योहार का जश्न मनाते तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों की मौत की वजह हार्ट अटैक रही। इनमें से महाराष्ट्र में जान गंवाने वाले युवक के पिता को भी सदमे में हार्ट अटैक आया और उन्होंने भी दम तोड़ दिया।


महाराष्ट्र के पालघर में गरबा खेलने के दौरान 35 साल के मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार रात इलाके के ग्लोबल सिटी परिसर में गरबा खेल रहे थे। तभी वे बेहोश होकर गिर पड़े। उनके पिता नरपजी सोनिग्रा (66 वर्ष) बेटे को तुरंत अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लगते ही अस्पताल में ही पिता को भी हार्ट अटैक आ गया और उनकी भी मौत हो गई। मनीष की तीन महीने पहले 24 जून 2022 को शादी हुई थी।राज्य में आणंद जिले में शुक्रवार रात वीरेंद्र सिंह राजपूत (21) की भी गरबा खेलने के दौरान मौत हो गई। तारापुर इलाके की शिव शक्ति सोसायटी में नाचते समय उन्हें चक्कर आया और वे गिर गए। सोसायटी के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें अटैक आया था। घटना 30 सितंबर की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीरेंद्र के दोस्त ने ही यह वीडियो बनाया था। उसने बताया कि दोस्तों की जिद पर ही वीरेंद्र गरबा खेलने पहुंचा था।


उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सलेमपुर गांव में रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे रामस्वरूप (55) की अभिनय के दौरान मौत हो गई। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बैकग्राउंड में हनुमान लीला से संबंधित गाना चल रहा है और रामस्वरूप गदा लेकर कूद रहे हैं। अचानक वे मंच से गिरे और उनकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर


1. अमेरिका के एक रिसर्च जनरल में छपी रिपोर्ट कहती है कि 2015 तक भारत में 6.2 करोड़ लोगों को दिल से जुड़ी बीमारी हुई। इसमें से 2.3 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनकी उम्र 40 साल से कम थी। यानी 40% दिल के मरीजों की उम्र 40 साल से कम है।


2. दूसरी स्टडी 2018 की है। साइंस जर्नल लैंसेट ने दिल की बीमारियों से जुड़े 1990 से 2016 तक के आंकड़े जुटाए थे। जिसमें कहा गया कि 1990 में भारत में होने वाली कुल मौतों में से 15.2% का कारण दिल से जुड़ी बीमारियां थीं। 2016 में ये आंकड़ा बढ़कर 28.1% पर आ गया।



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)