एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले रहें सावधान, गाजियाबाद में फेवीक्विक से हो गई लाखों की ठगी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले रहें सावधान, गाजियाबाद में फेवीक्विक से हो गई लाखों की ठगी

0


ये एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करने वाले हर इंसान के लिए बेहद खास खबर है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग पिछले काफी समय से दिल्ली-एनसीआर के बगैर सुरक्षाकर्मी वाले एटीएम चिह्नित करते थे। फिर एटीएम मशीन में फेवीक्विक (Fevikwik) डालकर लोगों को बेहद शातिर तरीके से उनके खाते से पैसे निकाल लिया करते थे। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गैंग कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस ने एटीएम में लोगों के साथ ठगी करने वाले फैजान,अख्तर और पिंटू यादव नाम के तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। ये एटीएम में लोगों से योजनाबद्ध तरीके से ठगी किया करते थे। यह ठग अक्सर बिना सुरक्षाकर्मी वाले एटीएम बूथ को चिह्नित करते हुए एटीएम कार्ड रीडर में फेविक्विक की कुछ बूंद गिरा देते थे और मशीन के पास ही सहायता के लिए अपना मोबाइल नंबर लिखा हुआ एक पर्चा चस्पा कर दिया करते थे। लोग जब रुपए निकालने आते थे तो उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाता था।

खुद पहुंचकर बदल देते थे एटीएम कार्ड

एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाने पर लोग वहां लिखे मोबाइल नंबर पर सहायता के लिए फोन करते थे। इसके बाद ठग बैंककर्मी बनकर लोगों की मदद करने के लिए पहुंच जाते थे और खुद ही उन लोगों से बोलते थे कि ठगों से सावधान रहें। इसी दौरान वह बातों बातों में उनका पिन नंबर पूछ लिया करते थे और एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लिया करते थे। हाल में ही यह ठग वैभव खंड और खोड़ा कॉलोनी में स्थित एटीएम से इस तरह की ठगी कर चुके हैं। पुलिस इन ठगों की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन अब पुलिस ने इन तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 30,500 रुपये की नकदी 20 एटीएम कार्ड, पांच फेवीक्विक ट्यूब, एक मोबाइल फोन और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

बेहद सावधानी से एटीएम का करें इस्तेमाल

एसपी सिटी (द्वितीय) ने लोगों को आगाह करते हुए उनसे अपील की है कि यदि वह एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और एटीएम मशीन पर पहुंचते ही इन सब बातों का विशेष ध्यान रखें। वरना जरा सी लापरवाही के कारण ऐसे शातिर ठग आपको भी निशाना बना सकते हैं।



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)