स्टील की एक बाल्टी। बाल्टी में हरे बैंगन और एक हंसिया। बैंगन के नीचे छिपाई गई प्लास्टिक की बॉटल। ऊपर से उसका ढक्कन बंद और नीचे का हिस्सा कटा हुआ। बॉटल के अंदर एक पुरानी सी थैली में सोने के बिस्किट रखे थे। एक-दो नहीं, बल्कि 21।
BSF ने इनका वजन करवाया तो 2.45 किलो निकला। कीमत 1 करोड़ 26 लाख रुपए। पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में BSF की मामा भगीना फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट के जवानों ने इसी महीने 9 सितंबर को ये सोना पकड़ा है। BSF ने सोना कस्टम के हवाले कर तस्कर पुलिस को सौंप दिया।
सोने की यह तस्करी पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर चल रही है। यहां जूतों, थैलियों और टिफिन में रखकर करोड़ों का सोना भारत लाया जा रहा है। भारत और बांग्लादेश 4096 किमी का बॉर्डर साझा करते हैं। यह दुनिया का 5वां सबसे बड़ा जमीनी बॉर्डर है।
4096 किमी में आधे से ज्यादा, यानी 2217 किमी का हिस्सा सिर्फ पश्चिम बंगाल साझा करता है। इसका 50% से ज्यादा हिस्सा खुला हुआ है, यानी यहां फेंसिंग नहीं है। इसी का फायदा उठाकर तस्कर बांग्लादेश से गाय, ड्रग्स और सोना भारत ला रहे हैं। सोने की स्मगलिंग की वजह बांग्लादेश से आए सोने का सस्ता होना है। भारत के मुकाबले इसके 10 ग्राम की कीमत 10 से 15 हजार रुपए कम है।