रविवार को इंडियन ऑयल डूरंड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को सुनील छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरू एफसी ने अपने नाम किया। इस जीत के बाद से ही सुनील छेत्री और उनकी टीम को हर तरफ से बधाइयां दी जा रही है। मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर बेंगलुरू एफसी की टीम ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। लेकिन इस कप को जीतने के बाद सुनील छेत्री के साथ जो हुआ उसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा।
दरअसल, इस जीत के बाद जब सुनील छेत्री ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर गए तो सरेआम उनकी बेइज्जती कर दी गई है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन ट्रॉफी लेकर तस्वीर खिंचवाने में इतने व्यस्त थे कि उन्होंने छेत्री को धक्का दे दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
बता दें कि मुंबई की टीम सिर्फ एक गोल से इस मुकाबले को हार गई। शिवा शक्ति और ब्राजीलियाई एलन कोस्टा ने बेंगलुरू एफसी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों ही खिलाड़ी ने टीम के लिए एक-एक गोल किए। इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी मिनट तक दोनों टीमें ट्रॉफी के लिए लड़ती रहीं, लेकिन अंत में खिताब बेंगलुरू के पक्ष में जाकर गिरा। इस जीत की खुशी से ज्यादा बेंगलुरू एफसी के फैंस को अपने खिलाड़ियों के साथ हुए अपमान का गुस्सा है।