आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने एक बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ किया कि आप को 2024 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए राजनीतिक भागीदारों की जरूरत नहीं है। दिलीप पांडे ने कहा कि अन्य पार्टी से गुटबाजी पर उन्होंने कहा, हर पार्टी अपनी-अपनी धुन बजा रही है। बीजेपी अपने दोस्तों के साथ आगे बढ़ रही है।
उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस एक परिवार के हाथ में है। विपक्षी एकता का विचार प्रहसन है। यह एक यूटोपियन अवधारणा है। पिछली बार कब सभी या अधिकतर विपक्षी दल एक साथ आए थे? और इसके तुरंत बाद क्या हुआ? हमें भयानक अनुभव हुए हैं। इस तरह की कवायद से जनता को कोई फायदा नहीं होता है। फायदा सिर्फ बीजेपी को होगा। क्योंकि विपक्ष का कोई एक सामूहिक एजेंडा नहीं है।'
दिलीप पांडे ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी ने आज फिर अपनी बौखलाहट का परिचय दिया। विधायक दिलीप पांडेय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर जेपी नड्डा गुजरात के चक्कर लगा रहे हैं। राज्य में अब सीधी लड़ाई आप और बीजेपी के बीच है। आगे उन्होंने ममता के स्थानीय नेताओं पर ईडी और सीबीआई के गलत इस्तेमाल के बयान पर कहा कि ममता बनर्जी कुछ भी कहें लेकिन तथ्य क्या कहते हैं वो समझिए। बीजेपी सीरियल किलिंग करती है। ऑपरेशन लोटस के जरिए सरकारें गिरा के अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो जाती हैं। लेकिन दिल्ली और पंजाब में इनका ये ऑपरेशन फेल हो गया। गुजरात में बीजेपी साफ हो जाएगी।