सेमीफाइनल की हार के बाद रोहित-कोहली, द्रविड़ से होंगे सवाल

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

सेमीफाइनल की हार के बाद रोहित-कोहली, द्रविड़ से होंगे सवाल

0


टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नाराज है। स्पोर्ट्स पोर्टल ‘इनसाइड स्पोर्ट’ के मुताबिक- BCCI जल्दी ही एक रिव्यू मीटिंग करने जा रहा है। इस मीटिंग में कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली से सवाल किए जाएंगे।

जय शाह करेंगे मीटिंग की अध्यक्षता

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह इस मीटिंग में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का रिव्यू करेंगे। बोर्ड के एक अफसर के मुताबिक- हम एक मीटिंग करने जा रहे हैं। सेमीफाइनल की इस हार से हम भी उबर नहीं पाए हैं। जाहिर तौर पर टीम में बदलाव की जरूरत है। रिव्यू में टीम की बात भी सुनना जरूरी है। इसके बिना किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सकता। इसलिए रोहित, द्रविड़ और कोहली के इनपुट को सुनकर भविष्य की टी-20 स्क्वॉड की प्लानिंग की जाएगी।

सिलेक्शन कमिटी भी घेरे में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- BCCI सिलेक्शन कमिटी की परफॉर्मेंस से भी नाखुश है। सिलेक्शन कमिटी के हेड पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा हैं। मीटिंग में सिलेक्शन कमिटी की परफॉर्मेंस को भी रिव्यू किया जाएगा। कयास हैं कि चेतन शर्मा को सिलेक्शन कमिटी के हेड के पद से हटा दिया जाएगा। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि चेतन खुद इस मीटिंग का हिस्सा होंगे या नहीं।


टी-20 वर्ल्ड कप अब 2024 में

अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। BCCI का मानना है कि तब तक अधिकतर सीनियर प्लेयर्स खुद ही टी-20 फॉर्मेट छोड़ देंगे। BCCI अफसर ने कहा- 'अगले एक साल में टी-20 टीम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी धीरे-धीरे बाहर हो जाएंगे। हम किसी एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि पूरी टीम के बारे में सोच रहे हैं। खिलाड़ी अपने बारे में खुद फैसला कर सकते हैं। हम क्रिकेट और टीम इंडिया के बारे में सोच रहे हैं। इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल और नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बाद तो ये सब रुकना ही चाहिए। नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को रोकने के लिहाज से अहम फैसले लिए जाएंगे।'

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने उसे 10 विकेट से हराया। हार की कई वजहें हैं और इनका पोस्टमॉर्टम भी शुरू हो चुका है। एक सवाल प्लेइंग इलेवन में स्पिनर के सिलेक्शन का है। 


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)