‘आरआरआर’ और ‘कश्मीर फाइल्स’ नहीं, ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी गुजराती फिल्म

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

‘आरआरआर’ और ‘कश्मीर फाइल्स’ नहीं, ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी गुजराती फिल्म

0


 

भारत की ओर से ऑस्कर में जाने वाली फिल्म की पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा हो रही थी। साल की दो बड़ी फिल्मों ‘द कश्मीर फाइल्स‘ और ‘आरआरआर‘ के बीच तगड़ा मुकाबला माना जा रहा था। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कयास लगा रहे थे कि इन दोनों में से ही कोई एक फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व करेगी लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। दोनों फिल्मों को मात देकर गुजराती फिल्म ‘छेलो शो‘ (Chhello Show) ने बाजी मार ली है। यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर में आधिकारिक रूप से भेजी जाएगी।


मंगलवार को द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऐलान किया कि ‘छेलो शो’ ऑस्कर एंट्री के लिए चुनी गई है। दुनियाभर के समीक्षकों और दर्शकों ने गुजराती भाषा की इस फिल्म की सराहना की है। अब यह गुजरात और देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन पैन नलिन ने किया है। इसमें भावरी राबरी, ऋचा मीणा, दीपेन रावल, भावेश श्रीमाली और परेश मेहता ने अहम किरदार किए हैं। 


‘छेलो शो‘ (Last Film Show) को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है जहां इसने खूब तारीफें बटोरीं। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर रॉबर्ट डी नीरो के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म के रूप में किया गया था। इसने स्पेन में 66वें वलाडोलिड फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन स्पाइक सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कार जीते।


बड़ा उलटफेर करते हुए ‘छेलो शो‘ ने ऑस्कर की रेस में ‘द कश्मीर फाइल्स‘ और ‘आरआरआर‘ को हरा दिया। ‘छेलो शो‘ की कहानी ग्रामीण गुजरात में एक बच्चे के फिल्मों के प्रति प्यार को दिखाय गया है जो कि पैन नलिन की अपनी यादों से प्रेरित है। 


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)