गुजरात में विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की तारीखों के ऐलान के बाद से आम आदमी पार्टी यहां हर अहम मुद्दे को लगातार उछाल रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि मोरबी ब्रिज हादसे में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोरबी ब्रिज की रिपेयरिंग करने वाले लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। यह पुल 30 अक्टूबर को गिर गया था जिसमें 130 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले इस मुद्दे के गुजरात में उछालते हुए कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो एक भव्य मोरबी ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। मोरबी जिले के वकांनेर शहर में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'अगर बीजेपी के डबल इंजन सरकार सत्ता में आती है तो मोरबी ब्रिज हादसे जैसे हादसे और भी होंगे।
यहां एक रोड शो (तिरंगा यात्रा) के दौरान केजरीवाल ने कहा, 'मोरबी में जो कुछ भी हुआ वो बहुत दुखदाई था। जो 150 लोग मरे उनमें 50 बच्चे थे। जो भी हुआ बहुत बुरा हुआ। लेकिन उससे भी बुरा यह है कि जो इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि बीते रविवार की शाम हुए इस हादसे में 135 लोगों की जान चली गई थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोरबी में एक जनसभा के दौरान कहा, 'आप उन्हें बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? आपका उनसे क्या रिश्ता है? ओरेवा ग्रुप और उसके मालिक इस पुराने पुल की मरम्मती के लिए जिम्मेदार थे लेकिन एफआईआर में उनका नाम नहीं है।' बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। यहां 1 दिंसबर और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।