Karnataka के बीदर में बड़ा सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा और ट्रक की भीषण टक्कर, 7 महिलाओं की मौत

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Karnataka के बीदर में बड़ा सड़क हादसा, ऑटो रिक्शा और ट्रक की भीषण टक्कर, 7 महिलाओं की मौत

0


कर्नाटक के चित्तगुप्पा तालुक के एक गांव में शुक्रवार देर रात ऑटो रिक्शा और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 महिलाओं की मौत और 6 अन्य घायल हो गए। ये महिलाएं मजदूर थीं और ऑटो-रिक्शा में काम करके घर लौट रही थीं, तभी बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34) ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में हुई है। घायल हुए 6 लोगों में दोनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है।

कर्नाटक में बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट के मामले

इसी साल 15 अगस्त को बीदर में ही एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें हैदराबाद-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांगुर चेक पोस्ट के पास 5 लोगों की मौत हो गई थी और 4 घायल हुए थे। जिनकी मौत हुई सभी एक ही परिवार के थे। वहीं कार चालक ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सभी हैदराबाद के शहर बेगमपेट के रहने वाले थे।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)