Halloween 2022: कृष्णा अभिषेक की बहन की हालत देख डरे लोग, होंठ और माथे से टपकते खून के साथ पहुंची पार्टी करने

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Halloween 2022: कृष्णा अभिषेक की बहन की हालत देख डरे लोग, होंठ और माथे से टपकते खून के साथ पहुंची पार्टी करने

0


Halloween Party Look: इस वक्त हर किसी पर हैलोइन का भूत सवार है। आमतौर पर जहां लोग हमेशा अपनी खूबसूरती से दूसरों को मात देने में लगे रहते हैं, वहीं हैलोइन के मौके पर लोग सबसे ज्यादा डरावने और भूतिया दिखना चाहते हैं। इस वक्त हैलोइन वीक चल रहा है। ऐसे में स्टार्स डरावने लुक में नजर आ रहे हैं। अब तक कई स्टार्स के हैलोइन लुक सामने आ चुके हैं। वहीं, अब कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उनका डरावना लुक देखकर कोई भी खौफ खा जाएगा।

आरती सिंह हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की हैलोइन पार्टी में पहुंची। इस दौरान आरती ने अपने लुक से हर किसी को डराने की पूरी कोशिश की। एक्ट्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने खून पीने वाली पिशाच यानी ड्रैकुला का गेटअप किया है। आरती सिंह ब्लैक कलर की लंबी ड्रेस पहने पार्टी में पहुंची थीं। साथ ही उन्होंने अपने बालों को बीच से पार्टीशन करके खुला रखा और डार्क ब्लडी रेड कलर का लिप कलर लगाया था। यही नहीं उन्होंने उसी लिप कलर को अपने माथे और होंठों से खून की तरह बहता भी दिखाया। इस दौरान सच में आरती काफी डरावनी नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया यूजर्स को आरती सिंह का हैलोइन पार्टी लुक काफी पसंद आ रहा है। कमेंट कर यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)