'सत्येंद्र जैन ने प्रोटेक्शन मनी के रूप में लिए 10 करोड़' दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश के लेटर से हड़कंप

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

'सत्येंद्र जैन ने प्रोटेक्शन मनी के रूप में लिए 10 करोड़' दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश के लेटर से हड़कंप

0

मनी लांड्रिंग के आरोपों से घिरे सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से ही हाथ से लिखे पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि उसने जेल महानिदेशक संदीप गोयल (Director General of Prisons Sandeep Goel) को साढ़े बारह करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं। सुकेश ने इतनी बड़ी रकम कैश दी या फिर इलेट्रॉनिक ट्रांजिक्शन के जरिये, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

सुकेश का यह भी कहना है कि उसने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। इसके साथ-साथ महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन पर जेल महानिदेशक के जरिये याचिका वापस लेने का दबाव बनाने के साथ प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।

दिल्ली की राजनीति में हड़कंप

इस आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोल दिया है। भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि सत्येंद्र जैन वसूली में भी लिप्त रहे हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली भाजपा के नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोल दिया है।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)