तमिलनाडु के मदुरै जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में पांच मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है धमाके से पहले फैक्ट्री में आग लगी थी।
फैक्ट्री में धमाके की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को फौरन इसकी जानकारी दी। धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मदुरै के एसपी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि मदुरै जिले के उसिलामबत्ती (Usilambatti) इलाके के पास एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग के बाद हुए धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।