मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सएप को दुनियाभर में दो बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल पर्सनल के साथ साथ प्रोफेशनल और कई दूसरे जरूरी कामों के लिए भी किया जाता है.
ऐसे में अगर किसी का वाट्सएप हैक हो जाए तो क्या होगा. हालांकि मेटा-स्वामित्व वाला वाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (end-to-end encrypted) है. जिसका मतलब है कि वाट्सएप के जरिए आप जो भी बातें करते हैं वह आपके डिवाइस में सेव हो जाता है.
इसलिए अगर आपके अलावा कोई अन्य व्यक्ति आपके नंबर का इस्तेमाल कर वाट्सएप किसी अन्य डिवाइस लॉगइन करता है तो वह आपकी पिछली बातचीत को नहीं पढ़ सकता.
फिर भी, अगर यूजर को लग रहा हो कि कोई अन्य व्यक्ति आपके वाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है, तो आपको अपने परिवार और दोस्तों को सूचित करना चाहिए क्योंकि वह व्यक्ति चैट और ग्रुप मैसेज के दौरान 'आप' होने का नाटक कर सकता है.
वहीं दूसरी तरफ अगर यूजर को किसी तरह की हैकिंग से बचना है तो ध्यान रहे कि अपना वाट्सएप SMS वेरिफिकेशन कोड कभी भी दूसरे के साथ साझा न करें, यहां तक कि परिवार या दोस्तों के साथ भी नहीं. लेकिन जानकारी के अभाव में अगर आप गलती से आप अपना कोड किसी और से शेयर कर चुके हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपना पुराना अकाउंट कैसे रिकवर किया जा सकता है.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |