रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को थियेटर्स में रिलीज हुई थी। इसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया था। इसमें अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय ने भी अहम भूमिका निभाई थी। शाहरुख खान का कैमियो भी था। मूवी को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। किसी ने इसमें यूज VFX और स्पेशल इफेक्ट्स की काफी तारीफ की थी, किसी ने इसकी कहानी को कमजोर बताया था। लेकिन ये कहा जा सकता है कि मूवी कई दिनों तक 'टॉक ऑफ द टाउन' बनी रही और सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बज था। एक तरफ लोग इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे थे तो दूसरी तरफ 'फैन थ्योरीज' भी खूब वायरल हो रही थी कि अब अगले पार्ट 'ब्रह्मास्त्र- पार्ट 2 : देव' में क्या कहानी दिखाई जाएगी! इतना सबकुछ होने के बावजूद अगर आपने ये फिल्म थियेटर जाकर नहीं देखी तो कोई बात नहीं, अब आप इसे घर बैठकर आराम से अपने टीवी स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं, क्योंकि अब ये OTT पर रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है।रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra OTT Release Date) मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की, लेकिन अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है और दिवाली से ठीक एक दिन पहले फैंस को गिफ्ट मिलने जा रहा है, क्योंकि ये 23 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।
ओटीटी रिलीज को तैयार 'ब्रह्मास्त्र', जानें कब-कहां देख सकेंगे
October 19, 2022
0
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags