मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मूवी 'मॉन्स्टर' 21 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है, लेकिन इससे पहले मेकर्स को एक तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि ये मूवी गल्फ देशों में रिलीज नहीं हो पाएगी, क्योंकि इसे बैन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म में LGBTQ से जुड़ा कॉन्टेंट होने की वजह से ये फैसला लिया गया है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसको लेकर अभी तक बयान सामने नहीं आया है।
मोहनलाल ने इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर मूवी 'मॉन्स्टर' (Mohanlal Monster Ban) में लकी सिंह का किरदार निभाया है। ये मूवी दुनियाभर में हजारों स्क्रीन्स पर 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, LGBTQ कॉन्टेंट की वजह से गल्फ देशों ने इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया है। बता दें कि जो देश अरब सागर के आसपास हैं, जैसे इराक, ईरान, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, यूएई आदि देश अरेबियन देश यानी गल्फ कंट्रीज (खाड़ी देश) कहलाते हैं।
सूत्र के मुताबिक, 'मॉन्स्टर' के मेकर्स ने री-इवैल्यूएशन के लिए फिल्म को सेंसर बोर्ड को भेजा था। खबर है कि ये मूवी गल्फ में इस हफ्ते रिलीज नहीं होगी। अगर फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल जाती है तो 'मॉन्स्टर' अगले हफ्ते या किसी और सही समय रिलीज होगी।
ये है फिल्म की स्टार कास्ट
'मॉन्स्टर' मूवी की बात करें तो इसमें मोहनलाल ने जिस लकी सिंह का किरदार निभाया है, उसके कई सारे शेड्स हैं। इसे उदय कृष्णा ने लिखा और Vysakh ने डायरेक्ट किया है। सपोर्टिंग रोल में Lakshmi Manchu, सिद्दीकी, Lena, हनी रोज, सुदैव नायर, केबी गणेश कुमार और जॉनी एंटॉनी नजर आएंगे।