मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल के पड़ोसी बनना चाहते हैं दुनियाभर के रईस!

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल के पड़ोसी बनना चाहते हैं दुनियाभर के रईस!

0


पूरी दुनिया के रईस इन दिनों दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने को बेकरार हैं। सभी के बीच होड़ लगी हुई है। पिछले एक साल में यहां रियल एस्टेट की कीमतों में 70 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है। ये दुनिया के सबसे चेहते और महंगी प्रॉपर्टी बाजारों में से एक है। रूस यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के बाद कई अमीर रूसी उद्योगपति भी दुबई का पाम जुमेराह में प्रॉपर्टी खरीदने लगे हैं। हाल के दिनों में इनकी तादाद जबरदस्त बढ़ी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, दुबई में हाउसिंग मार्केट में ये बूम संभवता बीते दिनों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और लक्ष्मी मित्तल द्वारा प्रॉपर्टी खरीदने के बाद आया है। इसकी एक दूसरी वजह ये भी है कि दुबई में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री सार्वजनिक नहीं की जाती है और लैंड डिपार्टमेंट प्रॉपर्टी खरीदने वालों के पहचान का खुलासा नहीं करता है। इसके चलते भी हाउसिंग मार्केट में बड़ा बूम है। दुबई में क्राइस रेट काफी कम है। वहीं यहां पर प्रॉपर्टी खरीदने पर टैक्स भी कम दोना पड़ता है। इसे ऐसे समझें कि यूके के 15 फीसदी के मुकाबले यहां केवल 4 फीसदी टैक्स लगता है।मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल ने खरीदी है प्रॉपर्टी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने मार्च 2022 में अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ( Anant Ambani) के लिए दुबई में बने आर्टिफिशियल द्वीप पाम जुमेराह ( Palm Jumeirah) में 80 मिलियन डॉलर यानि करीब 660 करोड़ रुपये में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदी है। ये दुबई की प्रॉपर्टी मार्केट में सबसे महंगी डील में से एक थी। ग्लोबल स्टील कंपनी आर्सलर मित्तल के लक्ष्मी निवास मित्तल ने भी दुबई के प्रॉपर्टी मार्केट में निवेश किया हुआ है। दुबई की संपत्ति में हाल ही में बड़े नाम वाले निवेशकों में भारतीय मूल के अरबपति लक्ष्मी मित्तल भी हैं, जो स्टील की दिग्गज कंपनी आर्सेलर मित्तल SA के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शहर में 3 रेसिडेंशियल प्लॉट्स खरीदे हैं।प्रॉपर्टी खरीदने की होड़

मुकेश अंबानी और लक्ष्मी मित्तल के प्रॉपर्टी खरीदने के बाद अब दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने की होड़ मची हुई है। दुनियाभर के रईस अब दुबई में प्रॉपर्टी खरीदना चाह रहे हैं। अभी हाल ही में किसी खरीदार ने दुबई में करीब 700 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है। ये इस महीने दुबई के बाजार में हुई सबसे महंगी डील में से एक है। दुबई भूमि विभाग ने खरीदार का खुलासा किए बिना बताया है कि पाम जुमेराह में करीब 1300 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की डील हुई है।पिछले एक साल में दुबई के रियल एस्टेट बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है। जानकारों का मानना है कि ये रिकॉर्ड लंबे समय तक बना रहेगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अमीरात की प्रमुख अचल संपत्ति की कीमतों में 12 महीनों में 70.3% की बढ़ोतरी हुई है। दुबई दुनिया के सबसे बड़े लक्ज़री हाउसिंग बूम में से एक है।



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)