जूनागढ़ में पीएम मोदी ने कहा, लाल आंख करना जरूरी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

जूनागढ़ में पीएम मोदी ने कहा, लाल आंख करना जरूरी

0


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जूनागढ़ में आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) पर कड़ा प्रहार किया। जूनागढ़ कृषि यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में पहले उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार में गुजरात तेज प्रगति कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा एक वक्त था जब लोग जूनागढ़ छोड़कर जा रहे थे, रोजी-रोटी कमाने के लिए लेकिन आज हालात बदले हैं। इसके बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कई राजनीतिक दलों के लोग अनाप-शनाप बोल करके गुजरात को अपमानित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा अब इनके सामने लाल आंख करने का वक्त आ गया है।

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आम आदमी पार्टी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने आप के प्रदेश के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के बयानों के बाद उपजे विवाद पर अपनी शैली में निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात का विकास देखकर इन राजनीतिक दलों के पेट में दर्द होता है। अनाप-शनाप भाषा से गुजरात की जनता का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इनके सामने अब लाल आंख करने की जरूरत है। इस प्रकार की विकृत मानसिकताओं से लोगों को आगाह करना जरूरी है। आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के पीएम मोदी को नीच कहने और फिर पीएम की मां को अपमानित करने के वीडियो वायरल हुए थे। इस मुद्दे पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था और इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में पेश होना पड़ा था।

जूनागढ़ सिंह की धरती

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने सभा में संबोधन की शुरुआत जय गिरनारी के साथ की। उन्होंने कहा कि जूनागढ़ की धरती सिंह की धरती है और नरसिंह की धरती भी है। पीएम मोदी ने कहा कि सौराष्ट्र की धरती पर नर्मदा के पानी से बड़ा बदलाव आया है। आज जूनागढ़ के आम दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले आठ सालों में गुजरात को डबल इंजन सरकार से डबल लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं भूपेन्द्र पटेल के काम की तारीफ करता हूं। उन्हें अभिनंदन देता हूं कि उन्होंने गुजरात में गैस के दो सिलिंडर मुफ्त में देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा इससे गरीब परिवारों को त्याेहार के मौके पर लाभ मिलेगा।



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)