Air India को दुनिया में No.1 बनाने के लिए टाटा ग्रुप ने उठाया बड़ा कदम, सिंगापुर एयरलाइन के साथ शुरू की बातचीत

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Air India को दुनिया में No.1 बनाने के लिए टाटा ग्रुप ने उठाया बड़ा कदम, सिंगापुर एयरलाइन के साथ शुरू की बातचीत

0


सिंगापुर एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि वे एक संभावित सौदे के लिए भारत के टाटा ग्रुप के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिसमें विस्तारा एयरलाइन और एयरइंडिया का एकीकरण हो सकता है।

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि सिंगापुर एयरलाइन और टाटा अपनी मौजूदा साझेदारी को और बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इसमें विस्तारा और एयर इंडिया का एकीकरण भी शामिल है। इस बयान को जारी करते हुए सिंगापुर एयरलाइन ने आगे कहा कि फिलहाल अभी बातचीत किसी निर्णायक स्तर पर नहीं पहुंची है।

विस्तारा एयरलाइन को टाटा एसआइए एयरलाइन्स लिमिटेड की ओर से चलाया जाता है। यह सिंगापुर एयरलाइन और टाटा ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है। टाटा एसआइए एयरलाइन्स में टाटा ग्रुप के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइन के पास है। इस कंपनी का गठन नवंबर, 2013 को किया गया था। विस्तारा एयरलाइन ने अपने कमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत वर्ष जनवरी 2015 से की थी। कंपनी के पास 50 हवाई जहाजों की फ्लीट है।

एयरइंडिया का अधिग्रहण करने के बाद से टाटा ग्रुप एयरलाइन के कायाकल्प में लगा हुआ है। सितंबर में टाटा ग्रुप ने विहान.एआई नाम से एक प्लान भी तैयार किया था, जिसमें एयरलाइन में अगले 5 वर्ष में किए जाने वाले परिवर्तन का पूरा लेखा- जोखा था। इसमें बताया गया था कि अगले पांच वर्षों में एयरलाइन घरेलू उड्डयन बाजार में कम से कम 30 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इसके साथ ही कई नए इंटरनेशनल मार्गों पर भी विमान सेवा शुरू करने की बात कही थी।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)