PM Modi HP Visit: हिमाचल में चुनावी हुंकार भर गए मोदी, पूर्व की दिल्‍ली सरकारें निशाने पर

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

PM Modi HP Visit: हिमाचल में चुनावी हुंकार भर गए मोदी, पूर्व की दिल्‍ली सरकारें निशाने पर

0


Narendra Modi Himachal Visit, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी बेला में ऊना और चंबा से हिमाचल प्रदेश की जनता में जोश भर गए। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात सहित बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास हिमाचल की जनता के लिए बड़े दीवाली गिफ्ट हैं। पीएम मोदी ने ऊना के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित रैली से दिल्ली की पूर्व की सरकारों को भी निशाने पर रखा। पीएम ने स्पष्‍ट तौर पर कहा कि हिमाचल पूर्व सरकारों के कारण ही विकास में अब तक पीछे था। 

मेरी हाईकमान जनता, हिमाचल में बदलेगा रिवाज

पीएम मोदी ने कहा मेरा हाईकमान जनता है। जनता के आशीर्वाद से ही वह यहां पर हैं व जनता के लिए काम कर रहे हैं। हिमाचल में इस बार रिवाज बदलेगा और इतिहास बनेगा।

भाषण में पूर्व मुख्‍यमंत्री शांता और धूमल का किया जिक्र

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल का जिक्र किया। दोनों नेता चंबा रैली में मंच पर मौजूद नहीं थे। मोदी ने कहा प्रेम कुमार धूमल ने लोगों की बिजली की जरूरत को समझा। पहले बाेलते थे, दुर्गम क्षेत्र में पहुंचना संभव नहीं है। शांता कुमार के समय में हिमाचल के अधिकारी के लिए दिल्‍ली से गुहार लगानी पड़ती थी। बिजली पानी के लिए आंदोलन करने पड़ते थे। तभी चंबा विकास में पिछड़ गया।

स्‍थानीय भाषा से अपनत्व का अहसास

पीएम मोदी ने संबोधन का आगाज चिरपरिचित अंदाज में किया और ऊना के गन्ने और गंडीयाली की तारीफ करते हुए हिमाचल में अपनी पुरानी यादों के सफर से शुरुआत की। मोदी ने कहा वह चिंतपूर्णी माता के दरबार में हाजिरी भर चुके हैं। भाषण की शुरुआत ऊना की स्थानीय बोली में हाल चाल पूछते हुए की। चंबा में भी पीएम ने चंबयाली बोली में ही संवाद शुरू किया।

कनेक्टिविटी के मुद्दे से हिमाचल के युवाओं को छूने का प्रयास

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी तो संबोधन की शुरुआत में ही कनेक्टिविटी के मुद्दे को पकड़ा। पीएम ने कहा वह सोचते थे कि जिस दिन कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी, उस दिन उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे व प्रदेश के युवा काे बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

तीन में से एक बल्‍क ड्रग फार्मा पार्क मिलना, हिमाचल के प्रति प्रेम

पीएम मोदी ने कहा आज मैं हिमाचल आया हूं तो कनेक्टिविटी, उद्योग और रोजगार लेकर आया हूं। कठिनाइयों से भरे हिमाचल, प्राकृतिक विविधता से भरे हिमाचल में तीन से एक बल्क ड्रग फार्मा पार्क मिलना बड़ी बात है। पीएम ने मंच से इसके साथ ही इसे हिमाचल के प्रति प्रेम बताया।

भारत की आधुनिक ट्रेन पहाड़ के लोगों को मिली

हिमाचल प्रदेश के लोग ट्रेन के लिए तरस रहे थे, आज ट्रेन ही नहीं भारत की सबसे आधुनिक ट्रेन पहाड़ के लोगों को मिली है। वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन से कनेक्टिव‍िटी के साथ पहाड़ के लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्‍ध होंगे।

पूर्व सरकारों ने नहीं समझी पहाड़ की पीड़ा

पीएम मोदी ने पूर्व सरकारों को निशाने पर रखा। उन्‍होंने पूर्व की सरकारों ने पहाड़ के लोगों की पीड़ा को नहीं समझाा। मोदी ने कहा भारत में कुछ सरकारें ऐसी रहीं, जिन्होंने सामान्य लोगों के लिए सब सुविधाओं को मुश्किल बना दिया। हिमाचल की माताओं व बहनों को बहुत करीब से देखा है सड़क के अभाव में अस्पताल जाना मुश्किल होता था, बुजुर्ग अस्‍पताल नहीं पहुंच पाते थे।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)