'आदिपुरुष' डायरेक्टर ओम राउत ने किया अपने 'रावण' का बचाव, सुनाई- रामानंद सागर के रामायण की वो कहानी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

'आदिपुरुष' डायरेक्टर ओम राउत ने किया अपने 'रावण' का बचाव, सुनाई- रामानंद सागर के रामायण की वो कहानी

0



फिल्म 'आदिपुरुष' टीजर रिलीज होने के बाद से नेगेटिव वजहों से काफी सुर्खियों में है। फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल कुछ इस तरह से किया गया है कि काफी गड़बड़ झाला हो गया। हिन्दू धर्म की पवित्र कथा 'रामायण' पर बेस्ड इस फिल्म के किरदारों को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है क्योंकि उन्हें लगता है कि मेकर्स ने इस फिल्म में रावण और हनुमान जैसे किरदारों का इस्लामीकरण कर दिया है। हालांकि, जहां आम लोगों और देश के कोने-कोने से लेकर इंडस्ट्री तक के कलाकार भी इस चीज का विरोध कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के मेकर ओम राउत मीडिया के सामने आकर अपनी इस फिल्म के किरदारों को लेकर अपना पक्ष रक्षा है।डायरेक्टर के खिलाफ नोटिस भेजकर 7 दिनों के भीतर माफी मांगने की डिमांड

यहां यह भी बताना चाहेंगे कि फिल्म Adipurush को लेकर बवाल इस कदर बढ़ चुका है कि कलाकारों के पुतले कई जगह फूंके जा चुके हैं। वहीं सर्व ब्राह्मण महासभा ने डायरेक्टर Om Raut को नोटिस भेजकर 7 दिनों के भीतर फिल्म से विवादित सीन हटाने और माफी मांगने की मांग की है और कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।डायरेक्टर ओम राउत ने  इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की और अपने विचारों को पूरी दुनिया के सामने रखा। 'तानाजी' जैसी फिल्म बना चुके ओम राउत से पूछा गया कि 'रामायण' के किरदारों के साथ 'आदिपुरुष' में क्या गड़बड़ हुआ कि हमें उनके 'रावण' के सामने हमारा पुराना 'रावण' अच्छा लगने लगा। ओम ने जवाब में कहा, 'मैं प्रभु राम का बहुत बड़ा भक्त हूं। इस फिल्म में हमने कुछ गलत किया नहीं है इतिहास के साथ। हमारा गर्वीय इतिहास है, हमने इतिहास को पूरी तरह से उसकी पवित्रता रखते हुए काम किया है।'


'उस जमाने का वह राक्षसी और आर्टिस्टिक रिप्रजेंटेश था रामानंद सागर का'

उन्होंने आगे कहा, 'जब रामानंद सागर की रामायण हमने देखी थी, तब मैं छोटा था जब दूरदर्शन पर मैंने देखी थी और उससे मैं प्रभावित हो गया था। फिर उसके बारे में बहुत पढ़ा, काफी कुछ किया। जब वो रामायण देखी थी तो उसमें मॉडर्न टेक्नॉलजी थी कि एक तीर आता है, उसमें से 10 होते हैं और फिर 10 में से 100 होते हैं, ये सब हमने देखा नहीं था, ये सब हमारे लिए काफी नया था। हमको ये पता नहीं था। तब के जमाने में वो बहुत पॉप्युलर हुआ। जो आप रावण की बात कर रहे हैं तो वह एक दानव है, उसे बहुत बड़ी मूंछें करके उन्होंने दिखाया था। उस जमाने का वह राक्षसी और आर्टिस्टिक रिप्रजेंटेश था रामानंद सागर का। लेकिन हमारा रावण वो है जो आज के जमाने में जो क्रूर राक्षस है।'

'मेरे आर्टिस्टिंग फिलिंग में मुझे वह राक्षस ऐसा ही दिखता है'

ओम राउत ने आगे कहा, 'जिसने हमारी सीता मैया का हरण किया वो रावण है, वो रावण क्रूर है, राक्षस है तो आज के जमाने में मेरे आर्टिस्टिंग फिलिंग में मुझे राक्षस कैसा दिखता है तो मुझे वह राक्षस ऐसा ही दिखता है।'



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)