सपा के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन - Mulayam Singh Yadav Condolence

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

सपा के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन - Mulayam Singh Yadav Condolence

0


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उनकी आयु 82 वर्ष की थी. आज सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली. समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की ओर से लिखा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.

दरअसल 22 अगस्त को तबीयत खराब होने के बाद मुलायम सिंह यादव को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें चेस्ट इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. वहीं 1 अक्टूबर की रात को उनको ICU में शिफ्ट किया गया था. 

मेदांता के एक डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है.

मुलायम सिंह यादव 1989 में पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री भी बने थे. लेकिन 1991 में जनता दल टूटा गया. हालांकि 1993 में उन्होंने फिर यूपी में सरकार बनाई ये सरकार भी मायावती के साथ टकराव के बीच कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी. तीसरी बार वो 2003 में मुख्यमंत्री बने और 2007 तक इस पद पर बनें रहे.

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)