देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है और चांदी तो करीब 1500 रुपये फिसल गई है. सोने और चांदी के ये दाम अंतररारष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर सस्ता होने की वजह से देखे जा रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में सोने के मुकाबले चांदी ज्यादा तेजी से गिर रही है. आज घरेलू बाजार में भी सोना जहां सस्ता हुआ है वहीं चांदी भी बेतहाशा सस्ती होकर मिल रही है. यहां आप लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं....
वायदा बाजार में सोना सस्ता
वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 570 रुपये या 1.10 फीसदी गिरकर 51,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर आ गया है. ये इसके मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के दाम हैं और आज अगर आप सोने की खरीदारी करते हैं तो आपको प्रति 10 ग्राम पर 570 रुपये की बड़ी बचत होगी.
चांदी की बात करें तो ये करीब 2.5 फीसदी टूटी है. आज चांदी का दिसंबर वायदा एमसीएक्स पर 1478 रुपये या 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 59,307 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिल रहा है. चांदी में आज कारोबार 60,000 रुपये प्रति किलो के आसपास ही शुरू हुआ था पर इसमें गिरावट बढ़ती गई और अब ये 59500 रुपये के नीचे फिसल चुकी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.35 फीसदी गिरकर 1,689.01 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. आज चांदी के भाव में भी गिरावट आई है और चांदी का हाजिर भाव 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ 19.76 डॉलर प्रति औंस पर चला गया है. पिछले हफ्ते सोना और चांदी शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे पर आज डॉलर की कीमत चढ़ने का असर ग्लोबल बुलियन मार्केट पर देखा जा रहा है और गोल्ड-सिल्वर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.