दशहरे के ठीक 21 दिन बाद ही क्यों मनाई जाती है दिवाली?

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

दशहरे के ठीक 21 दिन बाद ही क्यों मनाई जाती है दिवाली?

0


दिवाली का त्योहार इस साल 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. 5 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार था. दशहरे और दिवाली के बीच 21 दिनों का अंतर होता है. हर साल दशहरे के इक्कीस दिन बाद ही दिवाली मनाई जाती है. इसके पीछ मान्यता है कि रावण का वध करने के बाद भगवान राम इक्कीस दिनों के बाद ही लंका से अयोध्या वापस लौटे थे. हालांकि कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि 21 दिनों का ये अंतराल कितना सटीक है. ये बीस या बाइस भी तो हो सकता है. आइए जानते हैं धर्म और वर्तमान समय के गूगल मैप से जुड़ा ये दिलचस्प तथ्य.

दशहरा और दिवाली से जुड़ी दिलचस्प बातें

हर साल दशहरे के बाद ठीक 21 दिन बाद ही दिवाली मनाई जाती है. पुराणों के अनुसार प्रभु श्री राम लंका जीतने के बाद वहां से अयोध्या पैदल चल कर आए थे, जिसमें उन्हें 21 दिन का समय लग गया था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस पौराणिक मान्यता को आज के जमाने का गूगल मैप भी सही सिद्ध करता है. भगवान राम को श्रीलंका से अयोध्या तक पैदल चलकर आने में 21दिन यानी 491 घंटे लगे. दिन के हिसाब से यह साढ़े बीस दिन आता है. यानी साढ़े बीस दिन तक चल कर जब भगवान राम लंका से अयोध्या पहुंचे थे तो शाम को दिए जलाए गए थे और दिवाली मनाई गई.

अपने गूगल मैप से ऐसे करें तथ्य की जांच

अगर आप भी पुराणों की इस मान्यता को मौजूदा समय से परखना चाहते हैं तो इसके लिए अपने मोबाइल के गूगल मैप पर जाएं. यहां से स्टार्ट डेस्टिनेशनमें श्रीलंका और एंड डेस्टिनेशन में अयोध्या, उत्तर प्रदेश डालें. इसमें कुल दूरी 3127 किलोमीटर आएगी. इसमें वॉकिंग डिस्टेंस आइकन पर जाएंगे तो ये आपके लिए 491 घंटे आएगा. अगर आप इसे दिन में बदलेंगे तो यह साढ़े बीस दिन आएगा. यानी गूगल भी इस तथ्य को प्रमाणित करता है और इतने सदियों बाद भी दिवाली दशहरे के इक्कीसवें दिन ही मनाई जाती है .


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)