इन 5 SUVs कार की तुरंत मिल रही है डिलीवरी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

इन 5 SUVs कार की तुरंत मिल रही है डिलीवरी

0


 धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहारों पर गाड़ियों की खूब बिक्री होती है. इसके लिए लोग पहले से ही काफी तैयारियां करने लगते हैं. जिसके कारण गाड़ियों की बुकिंग काफी लंबी हो जाती है और कई बार तो लोगों को समय पर डिलीवरी भी नहीं मिल पाती है जिस कारण उन्हें निराश होना पड़ता है. यदि आप भी इस त्योहार के मौके पर एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपने अभी तक अपनी मनपसंद कर की बुकिंग नहीं की है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जिन्हें आप तुरंत खरीद कर घर ले सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें. 

Toyota Urban Cruiser Hyryder

कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई टोयोटा की नई एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर का GNV Nio वेरिएंट, तुरंत डिलीवरी के लिए आसानी से उपलब्ध है. यह एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल, माइल्ड हाईब्रिड इंजन के साथ आती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.89 लाख रुपये है. 

Maruti Suzuki Grand Vitara

पिछले महीने लॉन्च हुई इस कार को 60 हजार से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है. लेकिन फिर भी ग्रैंड विटारा के जेटा और अल्फा वैरिएंट को तुरंत खरीदा जा सकता है. इस एसयूवी में 1.5 के सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जेटा वेरिएंट और अल्फा वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 13.89 लाख रुपये और 15.39 लाख रुपये है.

Kia Seltos

यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में से एक है. इस कार को भी आप बिना इंतजार किए तुरंत खरीद सकते हैं. इस कार के जीटीएक्स और जीटीएक्स प्लस, एचटीके, एचटीके प्लस पेट्रोल और एचटीएक्स प्लस  वैरिएंट्स तुरंत डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं. 

Kia Sonet

इस त्योहार आप किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को भी बिना इंतजार किए खरीद सकते हैं. इस कार का एचटीके प्लस पेट्रोल और जीटीएक्स एमटी पेट्रोल वेरिएंट तुरंत बिक्री के लिए उपल्ब्ध है. साथ ही इस कार पर ढेर सारे ऑफर्स भी मिल रहे हैं. 

Hyundai Alcazar

इस 7 सीटर एसयूवी की मार्केट में भारी डिमांड है लेकिन इस त्यौहार के अवसर पर यह बिक्री के लिए तुरंत उपलब्‍ध है. इस कार में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं साथ ही इसका इंजन भी बहुत पॉवरफुल है. इस धनतेरस या दिवाली पर आप इस कार पर भी विचार कर सकते हैं.


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)