विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को लगा बड़ा झटका, क्वार्टर फाइनल में हारे रवि कुमार दहिया

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को लगा बड़ा झटका, क्वार्टर फाइनल में हारे रवि कुमार दहिया

0


शुक्रवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. दरअसल, भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गए हैं. भारतीय पहलवान को उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के गुलोमजोन अब्दुल्लाव (Gulomjon Abdullaev) ने तकनीकी श्रेष्ठता (Technical Superiority) के आधार पर हरा दिया है.</p>

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दवि दहिया को मिली थी दूसरी वरीयता

दरअसल, रवि दहिया के पास विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का बेहतरीन मौका था, लेकिन भारतीय पहलवान यहां चूंक गए. वहीं, ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दूसरी वरीयता दी गई. दरअसल, रवि दहिया को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दूसरी वरीयता इस वजह से मिली क्योंकि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन रूस के ज़ौर उगुएव ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया था.</p>

गौरतलब है कि रवि दहिया ने अप्रैल 2022 में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले बुधवार को विनेश फोगट विश्व चैंपियनशिप में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय भारतीय महिला पहलवान बनीं. उन्होंने स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराकर 53 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. विनेश फोगट ने साल 2019 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उस साल टूर्नामेंट का आयोजन कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में किया गया था.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)