'ब्रह्मास्त्र' पर बुरे फंसे विवेक अग्निहोत्री, लोग बोले- बीफ खाकर द कश्मीर फाइल्स से पेट चलाता है VIVEK AGNIHOTRI

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

'ब्रह्मास्त्र' पर बुरे फंसे विवेक अग्निहोत्री, लोग बोले- बीफ खाकर द कश्मीर फाइल्स से पेट चलाता है VIVEK AGNIHOTRI

0


 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लीड रोल वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि एक वर्ग सोशल मीडया पर इस फिल्म के खिलाफ बायकॉट किए जाने का कैंपेन भी चला रहा है। इस कैंपेन में बॉलीवुड के कुछ लोग भी शामिल हैं। उनमें से एक 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी हैं जिन्होंने बिना नाम लिए इस फिल्म पर निशाना साधा था। हालांकि अब 2 दिनों के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन के आंकड़े आने के बाद उल्टे विवेक ही सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं।विवेक ने बिना नाम लिए साधा निशाना

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'ब्रह्मास्त्र' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 67 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कुल 160 रुपये की कमाई कर ली है। इसके बाद 'ब्रह्मास्त्र' पर तंज कसने वाले विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल विवेक ने रविवार सुबह 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई को झूठा बताने के लिए बिना नाम लिए हुए ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है।' विवेक ने इस ट्वीट के साथ #Bollywood और #Gross को टैग किया जिससे लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि उनका इशारा किसकी तरफ है।अब खुद निशाने पर आ गए विवेक

अब हर बार सोशल मीडिया पर समर्थन पाने वाले विवेक अग्निहोत्री के लिए इस बार कुछ ठीक नहीं हुआ। दरअसल लोग उन्हें उनके ट्वीट के लिए ट्रोल करने लगे। कई लोगों ने कहा कि विवेक को इस बात से जलन हो रही है कि 'ब्रह्मास्त्र' अच्छी कमाई क्यों कर रही है। कई लोगों ने विवेक की बुराई करते हुए उन्हें 'लूजर' तक कह दिया। देखें कुछ

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)