दो विधायक संग तनोट मंदिर में पूजा, फिर बगावत का झंडा.. और फंस गए गहलोत, कांग्रेस लेगी एक्शन? Rajasthan Crisis

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

दो विधायक संग तनोट मंदिर में पूजा, फिर बगावत का झंडा.. और फंस गए गहलोत, कांग्रेस लेगी एक्शन? Rajasthan Crisis

0

जयपुर: राजस्थान के सियासी गलियारे में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ा उलटफेर सामने आया। खास तौर से कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में अब तक सबसे आगे माने जा रहे अशोक गहलोत का एक दांव क्या उन पर उल्टा पड़ता दिख रहा है? ऐसा इसलिए क्योंकि एक दिन पहले ही सीएम गहलोत तनोट माता के मंदिर दर्शन और पूजा के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रताप खाचरियावास भी मौजूद रहे। खुद डोटासरा ने मंदिर में तीनों नेताओं की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की, जिसमें ये सभी नेता मुस्कुराते हुए नजर आ रहे। इसके बाद शाम में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक थी, जिसमें दिल्ली से पार्टी ने पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को जयपुर भेजा था। हालांकि, सीएम पद को लेकर गहलोत के समर्थन में विधायकों ने बगावत कर दी। अब सवाल उठ रहा कि क्या गहलोत का ये दांव उल्टा पड़ गया है?

जयपुर में रविवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक से ठीक पहले अचानक हुए घटनाक्रम से अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे नाराज दिखे। यही नहीं अब खबर ये आ रही कि कांग्रेस नेतृत्व और खुद सोनिया गांधी भी अशोक गहलोत से नाराज बताई जा रही हैं। यही नहीं पार्टी आलाकमान उन्हें नोटिस जारी कर जवाब भी मांग सकता है। इसके लिए केसी वेणुगोपाल को भारत जोड़ो यात्रा से वापस बुला लिया गया है। माना जा रहा कि अजय माकन और खड़गे की रिपोर्ट के बाद पार्टी कुछ बड़ा फैसला ले सकती है।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)