यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका ने उन्हें घातक और अत्याधुनिक NASAMS मिसाइल दिया है. यह एक हवाई सुरक्षा सिस्टम है. इसकी मदद से यूक्रेन रूस को करारा जवाब देगा. यह रूस के ड्रोन्स, विमानों और अत्याधुनिक क्रूज मिसाइलों को आसमान में खत्म कर देगा. इस मिसाइल सिस्टम का नाम है NASAMS. यानी नेशनल/नॉर्वेनियन एडंवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (National Norwegian Advanced Surface to Air Missile System). इस मिसाइल सिस्टम को नॉर्वे और अमेरिका ने मिलकर बनाया है. इस मिसाइल सिस्टम से AIM-9 साइडविंडर या IRIS-T जैसी मिसाइलों को दागा जा सकता है. यह कम दूरी का ऐसा मिसाइल सिस्टम है जो सतह से हवा में मार करता है.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |