लॉन्च हो गयी मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा, कीमत से लेकर फीचर्स तक देखें सारी डिटेल

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

लॉन्च हो गयी मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा, कीमत से लेकर फीचर्स तक देखें सारी डिटेल

0

 

मारुति सुजुकी की इस कार का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि लॉन्च से पहले ही इस कार को लगभग 55000 से ज्यादा लोगों द्वारा बुक किया जा चुका था.

ग्रैंड विटारा फीचर्स: ग्रैंड विटारा के फीचर्स की बात करें तो इसमें फीचर्स की भरमार है. इस कार में आपको एम्बिएंट लाइटिंग के साथ-साथ पैनोरैमिक सनरूफ, HUD, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 6 एअरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्टेंस जैसे तमाम फीचर्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज-कंट्रोल, पावर विंडो फीचर भी दिए गए हैं.

ग्रैंड विटारा डिजाइन: ये कार मारुति की अब तक की बेस्ट लुकिंग SUV कार है. और हालिया लॉन्च Toyota Hyryder से कुछ-कुछ मिलती जुलती है. इस कार को खास दिखाने के लिए बॉडी क्लेडिंग का सहारा लिया गया है. साथ ही 17 इंच के शानदार अलॉय-व्हील्स इसके लुक को और खास बनाते हैं.

ग्रैंड विटारा इंजन: मारुति की ये कार घरेलू बाजार की अब तक की सबसे शानदार हाइब्रिड कार है. इस कार में बैटरी पावर पैक के साथ ही 15L पेट्रोल-इंजन की जगह एटकिंसन साईकिल मोटर का प्रयोग किया गया है जो 114bhp की मै
क्सिमम पावर और 122NM का पीक-टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट्स में 15L NA इंजन जो 101bhp की पावर और  136nm का  पीक-टॉर्क देने वाले इंजन का प्रयोग किया गया है. इस कार में भी ऑटो व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प मिलता है. वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड कार में eCVT और माइल्ड हाइब्रिड कार में मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है.

ग्रैंड विटारा कीमत: मारुति ग्रैंड विटारा के ग्यारह मॉडल्स को माइल्ड वेरिएंट्स में और स्ट्रांग हाइब्रिड को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है. कंपनी ने माइल्ड वेरिएंट्स की कीमत की शुरुआत 10.45 लाख एक्स शोरूम से शुरू कर इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.05 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है, वहीं इसके स्ट्रांग हाइब्रिड मॉडल्स की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 17.99 लाख रूपये से 19.65 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है. मारुति सुजुकी की ये कार सीधे-सीधे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, MG हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी700, फॉक्सवैगन तिगुआन, स्कोडा कुशॉक और जीप कंपास जैसी कारों से है.


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)