आ गई मारुति की नई अर्टिगा, मिलेंगे कई लग्जरी फीचर्स

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

आ गई मारुति की नई अर्टिगा, मिलेंगे कई लग्जरी फीचर्स

0


 मारुति सुजुकी की पॉपुलर अर्टिगा के नए जनरेशन मॉडल से पर्दा उठ गया है। सुजुकी ने 2022 फिलीपीन इंटरनेशनल मोटर शो (PIMS) में ऑफिशियल तौर पर 2023 Suzuki Ertiga से पर्दा उठा दिया है। सुजुकी ने डिजाइन के साथ-साथ इस गाड़ी के इंटीरियर में कुछ बदलाव किए है। इसे माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।


2023 सुजुकी एर्टिगा के ग्रिल, फ्रंट बम्पर, व्हील्स कवर और डिजाइन में बदलाव किया गया है। केबिन के अंदर इस पॉपुलर एमपीवी को डैशबोर्ड और सीटों पर नया मेटैलिक टीक फॉक्स वुड ट्रिम मिलता है।


9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम


2023 Suzuki Ertiga 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं।


360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा


अपडेटेड अर्टिगा में 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा है। अपडेटेड अर्टिगा को भी अगले साल हमारे बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसी तरह के फीचर्स को इंडिया-स्पेक मॉडल में भी जोड़े जा सकते है।


2023 Suzuki Ertiga में Suzuki की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह लिथियम-आयन बैटरी और स्टार्टर जनरेटर (ISG) के साथ आता है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)