ऑटो चालक ने पल्टी मारी:अहमदाबाद में केजरीवाल ने जिसके घर खाया था खाना, वह पीएम मोदी की सभा में आया नजर - Gujarat News

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

ऑटो चालक ने पल्टी मारी:अहमदाबाद में केजरीवाल ने जिसके घर खाया था खाना, वह पीएम मोदी की सभा में आया नजर - Gujarat News

0


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पीएम ने एक जनसभा की, जिसमें ऑटो ड्राइवर विक्रम दांतानी भी बीजेपी की टोपी में नजर आए। विक्रम वही हैं, जिनके घर हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने खाना खाया था।

काफी चर्चा में रहे थे दांताना

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते 12 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचे थे। इस दौरान वे घाटलोडिया इलाके में रहने वाले ऑटो ड्राइवर विक्रम दांतानी के निमंत्रण पर उनके घर खाना खाने पहुंचे थे। केजरीवाल के दंतानी के घर खाना खाने के वीडयो वायरल हुए थे। प्रोटोकॉल को लेकर केजरीवाल आए थे निशाने पर

दंतानी के घर जाने से पहले सेफ्टी प्रोटोकॉल को लेकर केजरीवाल की पुलिस अधिकारियों के साथ काफी तीखी बहस भी हुई थी। क्योंकि, केजरीवाल ऑटो में बैठकर दंतानी के घर जाने के लिए निकले थे और नहीं चाहते थे कि उनके साथ पुलिस की टीमें भी जाएं। वहीं, उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी उन्हें अकेला नहीं छोड़ सकते थे। अधिकारियों ने जब उन्हें ऑटो से जाने से रोका तो उनकी काफी तीखी बहस हुई थी। यह मामला भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा था।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)