वकील की खुदकुशी पर भड़के वकील, हाईकोर्ट में तोड़फोड़: जबलपुर में रेप के आरोपी TI के केस की सुनवाई के दौरान विवाद के बाद वकील ने दी जान - Advocate Suicide

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

वकील की खुदकुशी पर भड़के वकील, हाईकोर्ट में तोड़फोड़: जबलपुर में रेप के आरोपी TI के केस की सुनवाई के दौरान विवाद के बाद वकील ने दी जान - Advocate Suicide

0


जबलपुर में मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के वकील ने शुक्रवार को घर में फांसी लगा ली। घटना के बाद साथी वकीलों ने हंगामा कर दिया। कोर्ट को घेरा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा अधिकारी के साथ झूमाझटकी कर नारेबाजी की। वकील धरने पर बैठे हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान दूसरे पक्ष के वकील से विवाद हो गया था। इसी के बाद वकील ने ये कदम उठाया।

शुक्रवार को रेप के आरोपी पुलिस अफसर संदीप अयाची की जमानत के मामले में सुनवाई हुई। इस मामले में पीड़ित पक्ष के वकील अनुराग साहू (40) पैरवी कर रहे थे। सुनवाई जज संजय द्विवेदी की कोर्ट में हुई। इस दौरान कोर्ट में लगे लेटर बॉक्स में किसी ने इस केस से जुड़े तथ्यों को लेकर चिट्ठी डाल दी। अनुराग साहू ने कोर्ट से इस मामले की जांच की मांग की। इस पर आरोपी टीआई के वकील मनीष दत्त ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। इससे एडवोकेट अनुराग खफा हो गए। नाराज होकर एडवोकेट अनुराग साहू कोर्ट से घर गए और फांसी लगा ली।

शव लेकर हाई कोर्ट पहुंचे वकील

जानकारी मिलते ही वकील अनुराग का शव लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए। यहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की। साथ ही वकील कोर्ट में ही धरने पर बैठ गए।

लाठीचार्ज और आगजनी भी हुई

हाईकोर्ट में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारी वकीलों ने अधिवक्ता मनीष दत्त के चैंबर समेत दूसरे वकीलों के चैंबर में भी आग लगा दी। तोड़फोड़ भी कर दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी वकीलों ने लौटा दिया। बताया जा रहा है कि हंगामा कर रहे अधिकतर वकील जिला कोर्ट के हैं।

पत्रकारों के साथ भी मारपीट

बताया जा रहा है कि कवरेज करने गए कुछ पत्रकारों के साथ भी वकीलों ने मारपीट की।


Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)