ैराहुल गांधी और गहलोत की यादगार तस्वीर |
(क्रुणालराज कलावंत /सवाददाता) जबसे कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से राहुल गाँधी बहार हुए हे तबसे अब ऐसे में कौन बनेगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष ?..यह सवाल भी उठ रहे हे.जबकि दिल्ली के तमाम वरिष्ठ कांग्रेसियों ने दबी जुबान से कानाफूसी में कहा हे की,पार्टी में हमसब तो गहलोत को ही अपनी पहली पसंद बता रहे है। Congress President पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्तर के वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने साफ कहा कि थरूर का मामला उनकी व्यक्तिगत इच्छा से जुड़ा हुआ है जबकि गहलोत गांधी परिवार के संकेत पर ही यह जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। इसलिए इसमें किसी संदेह या उलझन की कोई गुंजाइश ही नहीं रह जाती कि ज्यादातर कांग्रेसी गहलोत और थरूर में से किसी एक काे चुनने की स्थिति में किसको अपना मत देंगे। ज्यादातर ने अनुभवी गहलोत को ही पार्टी हित में अपनी पहली पसंद भी बताया।
यह भी देखे : दिल्ली कांग्रेस ने राहुल के समर्थन में पास किया प्रस्ताव.Congress President
बेशक राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभालने से साफ इंकार कर चुके हैं, बावजूद इसके प्रदेश कांग्रेस ने उनके ही समर्थन में प्रस्ताव पारित करके भेज दिया है। Congress President प्रस्ताव में पार्टी की दिल्ली इकाई ने राहुल से ही अध्यक्ष संभालने का अनुरोध किया गया है। मालूम हाे कि दिल्ली में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 280 वोट हैं।
पार्टी वरिष्ठ सूत्र : नामाकंन के बाद साफ होगी तस्वीर Congress President
गौरतलब हे की, अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पार्टी नेता अशोक गहलोत और शशि थरूर में से किसी एक के समर्थन को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि मैदान में कितने और कौन- कौन उम्मीदवार हैं। अब रही बात गांधी परिवार के समर्थन की तो इसे लेकर बिना कुछ कहे भी उनकी तरफ से संकेत न केवल स्पष्ट बल्कि सभी को ज्ञात है।
अनिल चौधरी, अध्यक्ष, दिल्ली सांसद शशि थरूर के दावेदारी ठोकने के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष पद पर उनका काबिज होना आसान नहीं है। वहीं दिल्ली के कांग्रेसियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर ही भरोसा जताया है। ऐसे में चुनाव देखना दिलचस्प होगा।Congress President
भारत में सालो से कई नेता आज भी कांग्रेस से जुड़े हे वो भी कह रहे हे की गहलोत में यह काबिलियत हे, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भले ही सांसद शशि थरूर ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है, लेकिन इस पद पर उनका चुना जाना सरल नहीं है। कम से कम राजधानी के कांग्रेसियों ने तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही अपनी पहली पसंद बताया है। उनका यह भी कहना है कि गांधी परिवार का समर्थन किसके साथ हैं, यह भी सभी को पता है।और सूत्रों की माने तो गांधी परिवार की पहली पसद वर्तमान तस्वीरों से गहलोत ही दीखते हे Congress President
फ़ाइल तस्वीर / पीएम मोदी के भी अच्छे मित्र हे गहलोत |
राजस्थान में गहलोत के अध्यक्ष बनने की सभावनाये से फैली ख़ुशी...
गौरतलब है कि अभी तक पार्टी अध्यक्ष पद के लिए गहलोत का ही नाम चर्चा में था। लेकिन, दो दिन पहले थरूर ने आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात में स्वयं भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता कांग्रेसियों में हलचल पैदा कर दी है। यह बात अलग है कि सोनिया की ओर से थरूर की इस मुलाकात और इच्छा को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं दिया गया है, लेकिन बकाैल थरूर, सोनिया ने उन्हें न केवल नामांकन भरने की इजाजत दे दी है बल्कि अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक नेताओं की दावेदारी को अच्छा भी बताया है।Congress President
थरूर की नामांकन इच्छा से दिलचस्प होने लगा मामला
दूसरी और कांग्रेस पार्टी सूत्रों की मानें तो गांधी परिवार से इस पद के लिए आगे नहीं आना करीब- करीब तय हो चुका है। अशाेक गहलोत का चुनाव भी लगभग फाइनल माना जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ थरूर ने भी नामांकन भरने और चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में मामला दिलचस्प होने लगा है।Congress President
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष चुनने के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होगा जबकि मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी.