Chandigarh MMS Case: पुलिस को बड़ी सफलता, अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया आरोपी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Chandigarh MMS Case: पुलिस को बड़ी सफलता, अरुणाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया आरोपी

0


 मोहाली (Mohali) की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में एमएमएस वीडियो लीक मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सेला पास से आरोपी सेना के जवान फौजी संजीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.


गिरफ्तार किए गये आरोपी सेना के जवान पर विश्वविद्यालय की एक लड़की को ब्लैकमेल करने और अन्य लड़कियों के अश्लील वीडियो मांगने का आरोप था. यह गिरफ्तारी अरुणाचल प्रदेश पुलिस की मदद से की गई. यहां पढ़ने वाली एक लड़की पर ही हॉस्टल की अन्य लड़कियों का वीडियो बनाकर लीक करने का आरोप लगा था.पुलिस जांच में आरोपी जवान के बारे में हुआ था खुलासा

छात्रों के आक्रोश के बाद जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी लड़की वीडियो बनाकर जिस लड़के के पास भेज रही थी वह भी किसी और को यह वीडियो भेज रहा था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लड़का सेना के एक जवान को वीडियो भेज रहा था.


बाद में इस जवान ने उस लड़के को वीडियो के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, साथ ही और वीडियो दबाव बनाकर मांगने शुरू कर दिए. इसके बाद पुलिस की जांच इस आरोपी जवान की तरफ घूम गई और रविवार को इसको गिरफ्तार कर लिया गया. 


कौन है ये जवान?

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बताया है कि गिरफ्तार किये गये सेना के इस जवान को अदालत में पेश किया जाएगा. इस जवान की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश (Arunanchal Pradesh) के ईटानगर (Itanagar) के पास के इलाके में थी. ये जवान जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) का रहने वाला है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)