कल बड़ा फैसला लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर किया ये एलान MS DHONI

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

कल बड़ा फैसला लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर किया ये एलान MS DHONI

0

 


भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी कल यानी 25 सितंबर को एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे धोनी ने सोशल मीडिया पर खुद बताया कि वह कल (रविवार) दोपहर दो बजे फेसबुक लाइव पर एक मज़ेदार खबर देने वाले हैं. 


एमएस धोनी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट कर लाइव आने की जानकारी दी है. माना जा रहा है कि माही कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी अपने फैंस के साथ लाइव जुड़ने वाले हैं. 25 सितम्बर को धोनी अपने फैंस से बात करेंगे और उम्मीद है कि वो कोई बड़ा फैसला करने वाले हैं. 


एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मैं आपके साथ एक खबर साझा करूंगा. मैं 25 सितंबर को दोपहर 2 बजे लाइव आकर ये जानकारी दूंगा. आशा करता हूं कि आप सब वहां होंगे."


इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस धोनी आईसीसी के सभी इवेंट (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी) जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में चार बार चैंपियन बना चुके हैं. 


धोनी ने साल 2004 में 23 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच खेला. धोनी ने वनडे डेब्यू के बाद 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए थे. इसके फरवरी 2006 में महज 46 गेंदों में 72 रन बना डाले थे. यह मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था.


धोनी को सितंबर 2007 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई. उन्होंने टी20 विश्वकप 2007 में भारत की कप्तानी संभाली और भारत को विश्व विजेता बनाया. भारत ने माही की कप्तानी में विश्वकप 2011 में जीत हासिल की. भारत ने 28 साल बाद वनडे विश्वकप पर कब्जा किया था. 


धोनी के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. वे दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने वाले विकेटकीपर हैं. धोनी ने 350 मैचों में 444 बार खिलाड़ियों को आउट किया है. इसमें 321 कैच और 123 स्टम्प्स शामिल हैं. इस मामले में कुमार संगकारा पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 482 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है. जबकि एडम गिलक्रिस्ट दूसरे स्थान पर हैं.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)