राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया गेट (India Gate) और उसके आसपास की पूरी जगह अब कुछ अलग ही अंदाज और कलेवर में नजर आएगी. सेंट्रल विस्टा के तहत इंडिया गेट से लेकर संसद भवन तक की कायाकल्प मन मोह लेगी.
इंडिया गेट पर सेंट्रल विस्टा का नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला होगा. यहां हर राज्य के फूड स्टॉल तो लगाए जाएंगे ही वहीं रेड ग्रेनाइट पर रेड कार्पेट सा एहसास भी मिलेगा.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट असल में भारत की नई संसद और उसके आसपास के इलाके को कहा गया है. इसमें तमाम तरह की सुविधाएं और मॉर्डन इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. संसद भवन से लेकर इंडिया गेट का पूरा इलाका इसके तहत री-डेवलप किया जा रहा है. इसमें पीएम हाउस, पीएमओ और केंद्रीय सचिवालय भी बनाया जा रहा है.
राजपथ के साथ बनाए गए सेंट्रल विस्टा एवेंन्यू पर हर राज्य के फूड स्टॉल पर जायके का तड़का तो लगेगा ही वही चारों और हरियाली भी सुकून देगी. इसके अलावा यहां CPWD ने 5 वेडिंग जोन भी बनाए हैं. हर जोन के लिए 40 वेंडर तय किए गए हैं.
यहां पर्यटकों को शानदार पानी के झरने भी नजर आएंगे. रात के वक्त जगमगाती लाइट्स में इसका नजारा और ज्यादा खूबसूरत होगा. यहां नई सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल भी होंगे.
बता दें कि राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है.
यहां पॉर्किगं लॉट भी बनाया गया है. जहां पर 1 हजार 126 गाड़िया पार्क हो सकेंगी. वहीं इंडिया गेट के पास भी पार्किंग के लिए जगह है यहां 35 बसें खड़ी हो सकेंगी.
विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक का पूरा रास्ता बनकर तैयार है. जिसे आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. आज उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से लोग इस ऐतिहासिक रास्ते का लुत्फ उठा सकेंगे.
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में 3.90 लाख स्कवॉयर फीट का ग्रीन एरिया बनाया गया है. यहां 15.5 किमी का रास्ता लोगों के टहलने के लिए है. इस रास्ते पर रेड ग्रेनाइट लगाए गए हैं ताकि लोगों को रेड कॉर्पेट जैसा एहसास हो सके.
वहीं सुरक्षा के लिहाज से व कोई अप्रिय घटना ना होने पाए इसलिए यहां 24 घंटे 80 के करीब सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहेंगे.