अमेरिकी मीडिया को भारतीय विदेश एस जयशंकर ने लगाई फटकार कहा- भारत को लेकर कवरेज में हैं "पूर्वाग्रह" - American Media

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

अमेरिकी मीडिया को भारतीय विदेश एस जयशंकर ने लगाई फटकार कहा- भारत को लेकर कवरेज में हैं "पूर्वाग्रह" - American Media

0

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द वॉशिंगटन पोस्ट सहित मुख्यधारा के अमेरिकी मीडिया को, भारत के खिलाफ "पक्षपातपूर्ण" कवरेज के लिए फटकार लगाई है. एस जयशंकर ने भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा में रविवार को कहा, "मैं मीडिया को देखता हूं. कुछ अखबारों के बारे में आप जानते हैं कि वो निश्चित तौर पर क्या लिखने जा रहे हैं. उनमें से एक इस शहर में भी है. प्रतिष्ठित वाशिंगटन पोस्ट वाशिंगटन डीसी से प्रकाशित होने वाला राष्ट्रीय दैनिक है और वर्तमान में इसका स्वामित्व अमेज़ॅन के जेफ बेजोस के पास है.

 विदेश मंत्री ने आगे कहा अमेरिका में भारत विरोधी ताकतों पर उठे एक सवाल के जवाब में कहा , मेरा मानना है कि पूर्वाग्रह होते हैं और इन्हें निर्धारित करने के प्रयास भी किए जाते हैं. जितना भारत अपने रास्ते पर जाएगा उतना भारत को अपनी अमानत समझने वाले लोगों का आधार भारत में कम होगा. कुछ बहस होंगी ही."   उन्होंने जोर देकर कहा कि "भारत में ऐसे लोगों की जीत नहीं हो रही है."

विदेश मंत्री ने कहा कि हमें इससे सावधान रहना होगा. क्योंकि अधिकतर अमेरिकियों को भारत की जटिलताओं के बारे में नहीं पता है.

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)