अधिकतर इंटरनेट यूजर्स कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए Google सर्च विंडो ओपन करते हैं। बेसिक फूड रेसिपीज से लेकर ऑनलाइन बैंकिंग और मनी ट्रांसफर या यहां तक कि मेडिसिन खरीदने तक के लिए Google Search का इस्तेमाल होता है। यह समझना जरूरी है कि Google यह कंटेंट नहीं बनाता है। यह सिर्फ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स को ऐसी वेबसाइट्स मिलती हैं जो उनकी जरूरी जानकारी प्रदान करती हैं। इसलिए जो कुछ भी Google पर सर्च कर देखते हैं या सीखते हैं वह जरूरी नहीं कि सही या सटीक हो। यहां हम आपको 10 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको Google पर सर्च करने से बचना चाहिए।
Google पर अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट्स सर्च करने से बचें
यह सलाह दी जाती है कि जब तक आप सटीक ऑफिशियल यूआरएल नहीं जानते हैं तो तब तक अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट सर्च करने के लिए Google सर्च न करें। हमेशा सेफ रहने के लिए साइट तक पहुंचने के लिए अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल का ऑफिशियल यूआरएल दर्ज कीजिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि फिशिंग की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है जिसमें आप अपने बैंक की लॉगिन आईडी और पासवर्ड किसी ऐसी वेबसाइट पर दर्ज कर सकते हैं जो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट जैसी लग सकती है और उसकी जगह फिशिंग साइट हो सकती है।
Google पर कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर न सर्च करें
फेक वेबसाइट्स पर फर्जी बिजनेस लिस्टिंग और कस्टमर केयर नंबर पोस्ट करते हैं, जिससे लोग यह भरोसा कर सकें कि ये असली कस्टमर केयर नंबर हैं जो कि उन्हें ठगने के लिए होता है। कस्टमर केयर नंबर सर्च गूगल पर सबसे आम स्कैम में से एक है।
ऐप्स और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए Google पर सर्च
मोबाइल ऐप्स के लिए हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर जैसे एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले और iPhone के लिए ऐप स्टोर पर ऐप्स सर्च करें। Google पर ऐप सर्च करने से मैलवेयर कंटेंट वाले फेक ऐप इंस्टॉल हो सकते हैं।
Google पर कभी भी मेडिसिन या मेडिकल लक्षण न करें सर्च
ऐसी सलाह दी जाती है कि जब आप बीमार हों तो किसी बीमारी के बारे में जानने के लिए डॉक्टर को छोड़कर Google सर्च जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही गूगल पर मिलने वाली जानकारी के आधार पर मेडिसिन खरीदना खतरनाक हो सकता है।
पर्सनल फाइनेंस और स्टॉक मार्केट पर सलाह और मार्गदर्शन न सर्च करें
पर्सनल फाइनेंस के लिए अलग से स्पेशलिस्ट मौजूद हैं। कोई भी ऐसा इंवेस्टमेंट प्लान नहीं हो सकती जो सभी को अमीर बना दे। ऐसे में इवेंस्टमेंट करते हुए Google सर्च रिजल्ट से सलाह लेने से बचना चाहिए।
सरकारी वेबसाइट को Google पर सर्च करने से बचें
बैंकिंग वेबसाइट्स जैसे ही सरकारी वेबसाइट्स जैसे मुंसीपेलिटी टैक्स, हॉस्पिटल आदि स्कैमर्स के टारगेट पर रहते हैं। यह पहचानना मुश्किल है कि कौन सी वेबसाइट असली है तो हमेशा Google पर सर्च करने की जगह किसी विशेष सरकारी वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के ऑप्शन का चयन करें।
लॉगिन करने के लिए कभी भी Google पर सोशल मीडिया वेबसाइट्स सर्च न करें
हमेशा यह सलाह दी जाती है कि Google पर लॉगिन पेज को सर्च करने की जगह डायरेक्ट अपने ब्राउजर के एड्रेस बॉक्स में URL टाइप करके सोशल मीडिया अकाउंट तक एक्सेस पाना चाहिए, क्योंकि इससे फिशिंग हो सकती है।
Google पर ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऑफर न करें सर्च
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर ऑफर्स के फेक वेब पेज ने गूगल सर्च को बढ़ा दिया है। यह एक और क्लासिक स्कैम है, जिसमें लोगों को उनके ऑनलाइन बैंकिंग लॉगिन डिटेल्स चुराने के लिए मैलिसियज वेबसाइट्स पर क्लिक करने के लिए डील्स का लालच दिया जाता है।
Google पर फ्री एंटीवायरस ऐप्स या सॉफ्चवेयर न करें सर्च
Google पर एंटीवायरस ऐप्स या सॉफ्टवेयर सर्च करने से बचें, क्योंकि वहां बहुत सारे फेक प्रोडक्ट मौजूद हैं और असली प्रोडक्ट को पहचानना मुश्किल हो जाता है।
डिस्काउंट पाने के लिए Google पर कूपन कोड खोजना करें बंद
अगर आपको खरीदारी पर डिस्काउंट के लिए कूपन कोड मिलता है तो यह ठीक है। मगर Google पर इसको सर्च न करें, क्योंकि आप फेक वेबसाइट्स पर जा सकते हैं जो आपको कम कीमत पर फेक कूपन बेच सकती हैं और फिर आपकी बैंकिंग डिटेल्स चुरा सकती हैं।