SSC CHSL Notification 2022: एसएससी सीएचएसएल भर्ती के अभ्यर्थियों को झटका, आवेदन प्रक्रिया टली, अब इस दिन आएगा नोटिफिकेशन

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

SSC CHSL Notification 2022: एसएससी सीएचएसएल भर्ती के अभ्यर्थियों को झटका, आवेदन प्रक्रिया टली, अब इस दिन आएगा नोटिफिकेशन

0


SSC CHSL Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कहा है कि सीएचएसएल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन अब 5 नवंबर की बजाय 6 दिसंबर को जारी किया जाएगा। यानी इसमें करीब एक माह की देरी होगी। एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को यह सूचना दी है। एसएससी कैलेंडर के मुताबिक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच नवंबर से शुरू होने की उम्मीद थी। 4 दिसंबर इसकी अंतिम तिथि थी। लेकिन अब पूरा शेड्यूल आगे खिसकेगा। कैलेंडर के मुताबिक कम्प्यूटर आधारित टियर वन की परीक्षा फरवरी या मार्च 2023 में संभावित है, हो सकता है इसमें भी बदलाव हो।एसएससी ने वैसे तो पदों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन जानकारों की मानें तो केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने की संभावना है। सीएचएसएल 2021 में 54 मंत्रालयों और विभागों में 6072 पद हैं। 


सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। अगर  DEO CAG पदों पर वैकेंसी निकलती है तो इसके लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम मांगी जाती है। साथ ही 12वीं में गणित एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।


आवेदकों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)