पत्नी को विधानसभा टिकट मिलने के बाद रविंद्र जडेजा ने पीएम मोदी के लिए लिखा खास पोस्ट

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

पत्नी को विधानसभा टिकट मिलने के बाद रविंद्र जडेजा ने पीएम मोदी के लिए लिखा खास पोस्ट

0

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज (10 नवंबर) 182 सीटों के लिए अपने 160 उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने पहले 1 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम को घोषित किये हैं. बीजेपी ने जामनगर नॉर्थ से स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है.

रविंद्र जडेजा ने क्या कहा

पत्नी को विधानसभा में टिकट मिलने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी से जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर आपको बहुत बधाई. यह सब आपके मेहनत का नतीजा है. मेरी तरफ से आपको बहुत शुभकामनाएं. आप अपने कार्यों से समाज का भला करती रहें. रविंद्र जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि आपने उनके कामों में भरोसा जताया इसके लिए शुक्रिया.

कब थामा था बीजेपी का साथ

रिवाबा जडेजा साल 2019 में ही बीजेपी का दामन थामा था. इससे पहले वह करणी सेना की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. साल 2016 में उन्होंने रविंद्र जडेजा से शादी रचाई थी. रविंद्र जडेजा से उनकी पहली मुलाकात उनकी बड़ी बहन नैना ने करवाया था. रिवाबा अपना ज्यादातर समय राजकोट और जामनगर में  ही बिताती हैं.

अभी रेस्टोरेंट की मालकिन हैं रिवाबा

रिवाबा ने  राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. वह पढ़ने में बहुत ही ज्यादा तेज रही हैं. अभी फिलहाल वह एक जड्डू फूड चेन की रेस्टोरेंट की मालिक हैं. उनके पिता शहर के जाने माने बिजनेसमैन हैं.

बहन और पिता भी राजनीति में हैं

रविंद्र जडेजा की बड़ी बहन और पिता दोनों ही राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी बहन नौना जामनगर कांग्रेस की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. मां के निधन के बाद रविंद्र जडेजा को उन्होंने ही संभाला था. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.




Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)