'ओवैसी के सूरत जाते वक्त वंदे भारत ट्रेन पर नहीं हुआ पथराव'- गुजरात रेलवे PRO ने AIMIM के दावे को किया खारिज

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

'ओवैसी के सूरत जाते वक्त वंदे भारत ट्रेन पर नहीं हुआ पथराव'- गुजरात रेलवे PRO ने AIMIM के दावे को किया खारिज

0


गुजरात रेलवे पीआरओ ने साफ कर दिया है कि वंदे भारत ट्रेन पर किसी तरह का कोई पथराव नहीं हुआ है. केवल मेंटेनेंस के चलते पत्थर शीशे पर उड़कर चला गया था. दरअसल, एआईएमआईएम (AIMIM) नेता वारिस पठान (Waris Pathan) ने बीते दिन दावा किया था कि असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से सूरत वंदे भारत ट्रेन से जा रहे थे. सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर पहले इस ट्रेन पर हमला किया गया. 


असदुद्दीन ओवैसी विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात दौरे पर थे. इस दौरान एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने दावा किया था कि जिस ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी सवार थे उसपर हमला हुआ था. पठान ने दावा किया था कि ओवैसी जिस बर्थ में यात्रा कर रहे थे वहां की खिड़की पत्थरबाजी से टूट गई. वारिस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी जी आप पत्थर बरसा लो या आग बरसा लो, यह हक की आवाज न रुकी है और न रुकेगी."



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)