गुलदस्ता लेकर बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, आडवाणी ने हाथ जोड़कर किया अभिनंदन

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

गुलदस्ता लेकर बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, आडवाणी ने हाथ जोड़कर किया अभिनंदन

0


बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का 95वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकृष्ण आडवाणी को उनके 95वें जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे. पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. पीएम मोदी आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ लॉन में पहुंचे और बातचीत के लिए बैठने से पहले आडवाणी को एक गुलदस्ता भेंद किया. पीएम मोदी के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं ने भी आडवाणी को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी.


बीजेपी के विकास के सूत्रधार माने जाने वाले आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "उन्होंने (आडवाणी) अपने अथक प्रयासों से देशभर में पार्टी संगठन को मजबूत किया और सरकार का हिस्सा रहते हुए देश के विकास में भी अमूल्य योगदान दिया". अमित शाह ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आडवाणी को प्रेरणा स्रोत बताया.

महत्वपूर्ण योगदान दिया है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आडवाणी ने देश, समाज और पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्हें देश की दिग्गज हस्तियों में शुमार किया जाता है. अविभाजित पाकिस्तान के कराची शहर में 1927 में लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म हुआ. वह बहुत कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो गए और बाद में जनसंघ के लिए काम किया. उन्होंने अपनी संगठनात्मक क्षमताओं के साथ अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की.




Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)