बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के 57वें बर्थडे पर यशराज फिल्म्स ने उनकी आगामी फिल्म 'पठान' का धमाकेदार टीजर लॉन्च कर दिया है। इस टीजर में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण और विलेन जॉन अब्राहम की झलक देखने को मिली है। इस टीजर में ऐसे धमाकेदार एक्शन सीन्स हैं जिसे देख फैंस की ही नहीं बल्कि ऋतिक रोशन की भी आंखें फटी रह गई हैं। उन्होंने पठान के टीजर पर प्रतिक्रिया देते दी। वहीं ट्विटर पर #Pathaan और #Shahrukhkhan जैसे हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे हैं।पठान को वॉर फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जो कि 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। इस टीजर की शुरुआत खून से लतपथ शाहरुख खान से होती है। जहां पीछे से आवाज आती है कि तीन साल हो चुके हैं ये भी नहीं पता की पठान जिंदा भी है कि नहीं। फिर क्या... पठान की एंट्री होती है और वह कहते हैं, 'पठान जिंदा है, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो,मौसम बिगड़ने वाला है... ' ऐसे धमाकेदार डायलॉग के साथ पठान का टीजर देख आपकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी।पठान (Pathaan) में लीड हीरो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तो विलेन की भूमिका में जॉन अब्राहम हैं। फिल्म में दोनों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी और इसका सबूत मेकर्स ने इस छोटे सी टीजर में दे दी है। इस टीजर को देख ऑडियंंस कह रही है कि ये तो बस शुरुआत है ट्रेलर और फिल्म में क्या कहर होगा..वह देखने के लिए एक्साइटिड हैं।ऋतिक रोशन क्या बोले
शाहरुख खान ने पठान (Pathaan Teaser) का ऑफिशियल टीजर शेयर करते हुए लिखा, पठान का टीजर रिलीज हो गया है जो कि अगले साल हिंदी, तमिल, तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस टीजर को देखने के बाद तपाक से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, WOWW अकल्पनीय है ये टीजर।