टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने हैं. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड को अगर फाइनल में जाना है तो उसे इस लक्ष्य को हासिल करना होगा.
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शुरुआत बेहतर नहीं हुई थी, केएल राहुल यहां पर फ्लॉप साबित हुए. इसके बाद रोहित शर्मा भी कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए. वर्ल्ड कप में बेहतर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली ने एक बार फिर यहां टीम इंडिया की लाज बचाई. अंत में हार्दिक पंड्या का धमाका टीम इंडिया के लिए बोनस साबित हुआ.