क्यों ज्यादातर भारतीय दिल की बीमारी से हैं पीड़ित

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

क्यों ज्यादातर भारतीय दिल की बीमारी से हैं पीड़ित

0


सर गंगा राम हॉस्पिटल (Ganga Ram Hospital Science) के कार्डियोलॉजी और रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के रिसर्चर ने भारतीयों को लेकर एक अजीबोगरीब खुलासा किया है. सर गंगा राम अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. जेपीएस साहनी ने बताया कि इस रिसर्च के जरिए कुछ फैक्ट्स हम जनता के सामने रखना चाहते हैं. 


साहनी आगे कहते हैं,' भारतीयों में दिल की बीमारी लेकर एक मिथ बना हुआ है जिसे हम इस रिसर्च के जरिए  दूर करने की कोशिश की है. काफी समय से लोगों के बीच ऐसी अवधारणा है कि ज्यादातर भारतीय को दिल की बीमारी इसलिए होती है क्योंकि उनकी दिल की आर्टरी छोटी होती है. इस रिसर्च के जरिए हम बताना चाहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है. गलत लाइफस्टाइल, एक्सरसाइज न करना के कारण ही दिल की बीमारी होने का खतरा ज्यादा होता है. 


क्या आर्टरी की छोटी साइज दिल की बीमारी का खतरा बढ़ाती है

इस रिसर्च के अंतगर्त 250 मरीजों को अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया था.  इन सभी मरीजो की आर्टरी की साइज छोटी थी और यह सभी दिल की बीमारी से पीड़ित थे.  250 मरीजों पर किया गया ये रिसर्च 'जर्नल ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी' में पब्लिश हुई है.


डॉ. जेपीएस साहनी जो सर गंगा राम अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन और इस जर्नल के हेड ऑर्थर हैं. उन्होंने कहा- इस पूरे रिसर्च में यह पाया गया कि इन 250 लोगों में 51 हाई ब्लड प्रेशर, 18डायबिटीज के मरीज थे, 4 धूम्रपान करने वाले थे. 28 प्रतिशत डिस्लिपिडेमिक थे, और 26 प्रतिशत ऐसे लोग थे जिनकी फैमिली का दिल की बीमारी का इतिहास रहा है. ऐसी स्थिती में लाजमी है कि आप दिल की बीमारी से पीड़ित हो ही जाएंगे. 



सर गंगा राम हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के लेखक और वरिष्ठ सलाहकार डॉ अश्विनी मेहता ने कहा,'रिसर्च में पाया गया है कि औरत की तुलना में इंडियन मर्द की आर्टरी बड़ी होती है. लेकिन हार्ट अटैक ज्यादा मर्द को ही होता है. अश्विनी कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हार्ट की साइज या आर्टरी की साइज क्या है.  भारतीयों को एथेरोस्क्लेरोसिस जैसी बीमारी इसलिए हो जाती है क्यंकि उनके हार्ट के आर्टरी में फैट जमा हो जाता है और यह सब खराब लाइफस्टाइल की वजह से होता है.  



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)