वैसे तो चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही गुजरात का सियासी माहौल गर्म हो चुका है, लेकिन अब तारीखों के एलान के बाद राजनीति का पारा और चढ़ने वाला है. पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव 5 दिसंबर को होगा. गुजरात में पिछले 6 चुनावों से कांग्रेस विपक्ष में है. सत्ता में आने के लिए लगातार संघर्ष कर रही कांग्रेस के लिये इस चुनाव में चुनौती बढ़ गई है. क्योंकि बीजेपी से सत्ता छीनने के लिये अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यहां ताकत झोंके हुए है.
गुजरात में किसकी कितनी है तैयारी और कौन है किस पर भारी, पेश है गुजरात चुनाव पर सबसे ताजा ओपिनियन पोल. इस ओपिनियन पोल में उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र की सभी सीटों पर सर्वे किया गया. इस सर्वे के बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. आपको बताते हैं कि गुजरात कहां किसको कितनी सीटें और वोटर शेयर मिल सकता है.
उत्तर गुजरात में किसे कितने वोट? (कुल सीट-32)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 42%
कांग्रेस-32%
आप-22%
अन्य-4%
उत्तर गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-32)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 18-22
कांग्रेस- 7-11
आप- 2-4
अन्य- 0-1
दक्षिण गुजरात में किसे कितने वोट? (कुल सीट-35)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 49%
कांग्रेस- 31%
आप- 15%
अन्य- 5%
दक्षिण गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-35)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 26-30
कांग्रेस- 4-8
आप- 0-2
अन्य- 0-1
सौराष्ट्र में किसे कितने वोट? (कुल सीट-54)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 43%
कांग्रेस- 28%
आप- 22%
अन्य- 7%
सौराष्ट्र में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-54)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 37-41
कांग्रेस- 8-12
आप- 4-6
अन्य- 0-1
मध्य गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-61)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 46-50
कांग्रेस- 8-12
आप- 1-3
अन्य- 0-2
गुजरात में किसे कितने वोट? (कुल सीट-182)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 45%
कांग्रेस-29%
आप-20%
अन्य-6%
गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-182)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 131-139
कांग्रेस- 31-39
आप- 7-15
अन्य- 0-2