पोस्टमैन समेत 188 पदों पर निकली भर्ती, 81,100 रुपये होगी सैलरी

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

पोस्टमैन समेत 188 पदों पर निकली भर्ती, 81,100 रुपये होगी सैलरी

0


डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, उन्हें सलाह दी जाती है वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें और फिर उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करें।यह भर्ती अभियान पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 188 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।पदों के बारे में


पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट-

पोस्टमैन/मेल गार्ड-

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)-


ये है उम्र सीमा


पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल

पोस्टमैन/मेल गार्ड- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)- न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल


जरूरी तारीख


आवेदन करने की तारीख- 23 अक्टूबर से


आवेदन करने की आखिरी तारीख-  22 नवंबर 2022 शाम 6 बजे तक


आवेदन फीस


आवेदन फीस 100 है। महिला उम्मीदवारों, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।


सैलरी


पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500 से 81,000 रुपये

पोस्टमैन/मेल गार्ड- 21,700  से 69,100 रुपये

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)- 18,000 से 56,900 रुपये


India Post Recruitment: ऐसे करना है आवेदन


स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  dopsportsrecruitment.in पर जाना होगा।


स्टेप 1- होमपेज पर एप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें।


स्टेप 2-  आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।


स्टेप 3- जिस पद पर आप आवेदन करना चाहते हैं उसका नाम लिखें।


स्टेप 4- मांगी गई अन्य जानकारी भरें।


स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।


स्टेप 6-  फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार चेक लें।


स्टेप 7- अब फॉर्म को सबमिट करें लें।


स्टेप 8- आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।


 



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)