WhatsApp से भेजते हैं फोटो-वीडियो, तो जान लें ये ट्रिक्स, वरना पड़ेगा पछताना

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

WhatsApp से भेजते हैं फोटो-वीडियो, तो जान लें ये ट्रिक्स, वरना पड़ेगा पछताना

0


वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल आम हो चला है। अगर आप वॉट्सऐप से फोटो और वीडियो भेजते हैं, तो आपको एक शानदार ट्रिक के बारे में जान लेना चाहिए, वरना आपको फोटो और वीडियो शेयर करने के बाद पछताना पड़ सकता है। इन दिनों फोटो, वीडियो और रील्स के वीडियो को वॉट्सऐप पर शेयर किया जाता है। लेकिन जब आप किसी महंगे कैमरे से क्लिक की गई फोटो या फिर वीडियो को वॉट्सऐप पर शेयर करते हैं, तो उस फोटो या फिर वीडियो की क्वॉलिटी खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको वॉट्सऐप से हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो को शेयर करने का जुगाड़ बता रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से..कैसे वॉट्सऐप से भेजे हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो

सबसे पहले आपको अपने iPhone या एंड्रॉइड स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना होगा।

इसके बाद वॉट्सऐप के टॉप राइड कार्नर पर दिखने वाली तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Setting ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद Setting ऑप्शन पर क्लिक करने पर Storage and Data ऑप्शन को सेलेक्ट करना हगोा।इसके बाद आपको Photo upload quality पर क्लिक करना होगा।

अब यहां से Best Quality ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

एक बार Best Quality ऑप्शन चुनने के बाद Ok पर क्लिक करें।


अटैच ऑप्शन से भी भेज सकते हैं हाई क्वॉलिटी फोटो

वॉट्सऐप से हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो भेजने के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा।

इसके बाद किसी कॉन्टेक्ट या ग्रुप चैट पर जाना होगा।

फिर फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए चैट बार में अटैच ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बादएंड्रॉइड फोन में से आप गैलरी से इमेज चुन कर सेंड कर सकते हैं।आईफोन यूजर्स को प्लस के आइकन पर क्लिक करना है।

फिर आप फोटो एंड वीडियो लाइब्रेरी से फोटो और वीडियो सेलेक्ट करके शेयर कर सकते हैं।



Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)