Whatsapp पर भेजी 2 मिनट की ये वीडियो तो पहुंचेंगे सीधा जेल (Jail)! आते ही कर दें डिलीट

Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें)...



.... ... .. .
Visit our New Website (અહીં નવી વેબસાઇટ જુઓ / नयी वेबसाइट यहाँ देखें) CLICK HERE!

.... ... .. .

Whatsapp पर भेजी 2 मिनट की ये वीडियो तो पहुंचेंगे सीधा जेल (Jail)! आते ही कर दें डिलीट

0


नई दिल्ली। Whatsapp अब हमारी लाइफ का पार्ट बन चुका है। हमें कोई भी चीज सेंड करनी होती है तो सबसे पहले Whatsapp का ही नाम दिमाग में आता है। हमारे मोबाइल में इंस्टॉल हर ऐप की एक प्राइवेसी पॉलिसी होती है। हम ऐप इंस्टॉल करते समय इस पॉलिसी को स्वीकार करते हैं। इसके बाद ही हमें ऐप इस्तेमाल करने की इजाजत मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको थोड़ा सावाधान रहने की जरूरत है।

अगर बात करें कि ऐसी कौन-सी वीडियो है जिसे भेजने के बाद आप सीधा जेल जा सकते हैं। दिल्ली महिला आयोग के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को हाल ही में गिरफ्तार किया है। 

आरोपी Child Pornography में लिप्त थे। Whatsapp पर कई बार ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जो आपत्तिजनक होते हैं। ऐसे में आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा करना कानून अपराध तो है बल्कि ऐसा करने के आरोप में आप सीधा जेल की सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं।

Social Discrimination-

Whatsapp पर कई बार ऐसे वीडियो काफी शेयर किए जाते हैं जो सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा देते हैं। अगर आपके पास भी कोई ऐसा वीडियो आता है जो किसी जाति, धर्म को लेकर भेदभाव उत्पन्न करता है तो आपको इससे सावधान रहना चाहिए और इसे शेयर करने से बचना भी चाहिए। ऐसा करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप किसी भी कानूनी पचड़े में नहीं पड़ेगा। दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने ऐसे ही कुछ वीडियो शेयर किए थे।

Fake News-

Whatsapp पर कई लोग सुबह-सुबह ऐसी चीजें शेयर करते हैं जो देश और समाज से जुड़ी हुई होती है। लेकिन कई बार हमें ऐसी खबरें भी मिलती हैं जो फेक होती हैं। आपको बता दें कि Whatsapp पर फेक न्यूज़ शेयर करना भी कानूनन अपराध है। फेक न्यूज़ शेयर करने पर भी आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। ऐसे में कुछ खबर शेयर करने से पहले आपको क्रॉस वेरिफाई कर लेना चाहिए।

Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)